पश्चिम बंगाल स्थित कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय ने एक दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है। इस दौरान ईडी अधिकारियों के साथ केंद्रीय बल भी साथ है। खबर है कि ईडी के अधिकारी कोलकाता के आनंदपुर, टेंगरा, अलीपुर, न्यू अलीपुर, हेस्टिंग्स, बजबज, महेशतला में छापेमारी कर रहे हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक इस छापेमारी के बारे में स्पष्ट नहीं है कि यह वित्तीय भ्रष्टाचार या गबन के किस मामले से संबंधित है।
सुबह हुई छापेमारी
अल सुबह ईडी की टीम केंद्रीय बलों के साथ छापेमारी पर निकली थी। ईडी के 6 अधिकारी तारा शिल्पा तालुक के एक ऑफिस में गए। 4-5 अफसरों की टीम फिर अलीपुर पहुंची, जहां एक फ्लैट की तलाशी ली गई। अधिकारी 10 नंबर अलीपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस भी गए। गौरतलब है कि इससे पहले ईडी ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप या भर्ती पर रोक की शिकायत मिलने के बाद शहर में छापेमारी की थी। हालांकि ताजा छापेमारी को लेकर अभी तक ईडी की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है, जिसकी वजह से स्थिति साफ नहीं हो पाई है।
इनकम टैक्स ऑडिट में लगी थीं अहम जानकारियां
खबरों की मानें तो कुछ दिन पहले इनकम टैक्स ऑडिट में कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी थीं। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में जांच में 250 से 300 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के संबंध में कई जानकारियां सामने आई थीं। माना जा रहा है कि यह तलाशी अभियान इसी मामले से संबंधित है। हालांकि, ईडी की ओर से अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया है। खबर ये भी है कि विभिन्न शेल कंपनियों के जरिए कर चोरी की जा रही थी, जिसकी जानकारी के बाद यह छापेमारी की जा रही है।
टिप्पणियाँ