उत्तराखंड में बदरीनाथ से लेकर नीति घाटी तक भारी हिमपात हुआ है। चमोली से नीति घाटी तक मुख्य सड़क पर बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। बीआरओ ने बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। भारी बर्फबारी के चलते चमोली में भारत-चीन सीमा तक जाने वाली मुख्य सड़क दोनों जगह पर बंद हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक माणा पास से लेकर नीती पास तक दोनों क्षेत्र में बर्फबारी के चलते दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फ ही बर्फ जम चुकी है, जिसकी वजह से आवाजाही बंद हो चुकी है। हालांकि बर्फ हटाने का काम बीआरओ कर रहा है। बर्फ हटाने का कार्य तेजी से जारी है। मौसम विभाग के द्वारा एक बार फिर 24 घंटे में बर्फबारी होने की आशंका जताई गई है। बीआरओ लगातार सड़क खोलने के कार्यों में जुटा है। मौसम की खराबी के कारण बीआरओ के मजदूरों और बीआरओ के जवानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चारों धाम बर्फ से ढके
चमोली जिले में बदरीनाथ धाम, हेमकुंड घाटी के साथ-साथ उत्तरकाशी में गंगोत्री, यमनोत्री और रुद्रप्रयाग में बाबा केदारनाथ भी भारी बर्फबारी के बाद बर्फ से ढक गए हैं। सीमावर्ती मलारी गांव में भी ग्लेशियर टूटने की खबर है, जिसके बाद से आपदा प्रबंधन विभाग को सचेत कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ