यूपी के कौशांबी में प्रलोभन देकर मतांतरण कराने की कोशिश का मामला सामने आया है, जहां सत्संग के बहाने युवक को ईसाई बनाने की कोशिश की गई है। इसके बदले उसे एक लाख रुपए देने का प्रलोभन भी दिया गया। फिलहाल पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार मामला पश्चिमशरीरा इलाके का है। पीड़ित नंदूलाल सरोज जो महेवाघाट कोतवाली के सरसवां गांव निवासी है। वह मेहनत-मजदूरी करके परिवार का गुजारा करता है। पीड़ित नंदूलाल ने पुलिस शिकायत में बताया कि पिछले दिनों उसे पश्चिमशरीरा का एक व्यक्ति मिला। जिसने कहा कि वह सत्संग चलाता है। सत्संग में आने पर घर से भूत-प्रेत एवं बाधाएं दूर हो जाएंगी। वहां बुलाकर उसे एक हजार रुपये दिए और ईसाई पंथ स्वीकार करने का दबाव डाला गया।
पीड़ित का कहना है कि मतांतरण करने पर उसे एक लाख रुपये देने को कहा गया। जब पीड़ित ने कहा कि वह वह हिंदू धर्म को मानने वाला है, तो इसाई कैसे बन सकता है। इस पर सत्संग संचालक ने उसकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है। जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ