पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

नैनीताल में वक्फ बोर्ड की जमीन को खुर्द बुर्द करने का आरोप

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

उत्तराखंड में पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी पर वक्फ की संपत्ति खुर्द-बुर्द करने और जाली दस्तावेजों से जमीन की खरीद फरोख्त के आरोप में नैनीताल जिले के भवाली पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। वक्फ सचिव की शिकायत पर छः अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

वक्फ सचिव हशमत अली ने तहरीर देकर डंपी और अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक विसारतगंज रामगढ़ में वक्फ की 28 एकड़ (532 नाली दो मुट्ठी) जमीन है। जमीन वक्फ के नाम खसरा नम्बर में भी रजिस्टर्ड है। आरोप है कि आलिया डेवलपर्स के स्वामी पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी ने फर्जी दस्तावेज लगाकर भूमि अपने नाम कर ली। इसमें उनके कुछ स्थानीय साथी भी शामिल हैं।

वक्फ सचिव ने हल्द्वानी के आशीष गुप्ता, रामनगर के चंदन सिंह के अलावा राजेन्द्र सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह बिष्ट, हेमंत सिंह ढैला, मोहन बहादुर पर भी वक्फ की भूमि की गलत तरीके से खरीद-बिक्री करने के आरोप लगाए हैं। वक्फ सचिव की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभन्न धाराओं और वक्फ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। वक्फ सचिव हसरत अली की ओर से संपत्ति को खुर्द बुर्द करने की शिकायत उपनिबंधक कार्यालय नैनीताल में की थी।

उपनिबंधक की जांच के बाद सामने आया कि दिसम्बर 2018 में तिकोनिया निवासी आशीष गुप्ता ने चन्दन सिंह निवासी धानाचूली से 900 वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी। वहीं, राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने हेमन्त सिंह बिष्ट से सितम्बर 2017 में एक नाली आठ मुट्ठी जमीन खरीदी। इसके अलावा मोहन बहादुर सिंह ने हेमन्त सिंह ढेला को 2 नाली 9 मुट्ठी भूमि उपहार के रूप में दे दी। आरोप है कि यह सभी भूमि वक्फ की संपत्ति थी। जिसके बाद अन्य छह के खिलाफ भी मुकदमे की कार्रवाई की गई। अकबर अहमद डंपी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ वक्फ सचिव ने पुलिस को तहरीर दी है। सभी आरोपियों के खिलाफ भवाली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच तत्काल शुरू कर दी गई है।

उधमसिंह नगर में डम्पी का ग्राम बखुपर में कृषि फार्म है, जिसे इस्लाम फार्म के रूप में जाना जाता है। डंपी की पढ़ाई देहरादून के दून स्कूल में हुई। उन्हें संजय गांधी का करीबी माना जाता था। डंपी पर जमीनों पर अवैध कब्जे करने के आरोप हैं।

Share
Leave a Comment