प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं को भारत की विकास यात्रा की प्रेरक शक्ति करार देते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र को चलाने के लिए युवा ऊर्जा सबसे अहम होती है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है और इसका सबसे बड़ा कारण भारत के युवा हैं। प्रधानमंत्री शनिवार को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में एनसीसी की वार्षिक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर और 75 रुपये मूल्यवर्ग का विशेष रूप से ढाला हुआ स्मारक सिक्का भी जारी किया। ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भारतीय भावना के अनुरूप कार्यक्रम में 19 देशों के 196 अधिकारियों और कैडेटों को आमंत्रित किया गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के इस पड़ाव में एनसीसी भी अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रही है। इन वर्षों में जिन लोगों ने एनसीसी का प्रतिनिधित्व किया है और इसका हिस्सा रहे हैं। मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि हम इस समारोह को हमेशा याद रखेंगे क्योंकि यह ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के मंत्र को प्रतिध्वनित करता है।
प्रधानमंत्री ने युवा शक्ति को भारत की विकास यात्रा की प्रेरक शक्ति करार देते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र को चलाने के लिए जो ऊर्जा सबसे अहम होती है वो युवा है। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स, भारत की युवा पीढ़ी के रूप में देश की अमृत पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं। ये अमृत पीढ़ी आने वाले 25 वर्षों में देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी, भारत को आत्मनिर्भर व विकसित बनाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर तरफ एक ही चर्चा है कि भारत का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं के लिए यह नए अवसरों का समय है। हर कोई भारत की बात कर रहा है, कह रहा है ‘भारत का समय आ गया है’। इसका श्रेय भारत के युवाओं को दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत की डिजिटल क्रांति, स्टार्ट-अप क्रांति, इनोवेशन क्रांति इन सबका सबसे बड़ा लाभ युवाओं को ही तो हो रहा है। आज भारत जिस तरह अपने डिफेंस सेक्टर में लगातार रिफॉर्म्स कर रहा है, उसका लाभ भी देश के युवाओं को हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत जी-20 की मेजबानी कर कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं ने देश भर से उन्हें पत्र भेजे हैं। उन्होंने आयोजन में युवाओं की दिलचस्पी पर प्रसन्नता व्यक्त की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम युवाओं पर भरोसा करते हैं तब क्या परिणाम आता है इसका उत्तम उदाहरण हमारा स्पेस सेक्टर है। देश ने स्पेस सेक्टर का द्वारा युवा टैलेंट के लिए खोल दिया और देखते ही देखते पहला प्राइवेट सैटेलाइट लांच किया गया। देश ने अंतरिक्ष क्षेत्र के दरवाजे युवाओं के लिए खोल दिए। कुछ ही समय में, पहला निजी उपग्रह लॉन्च किया गया। इसी तरह एनिमेशन और गेमिंग सेक्टर युवाओं के लिए अवसरों का पूल है।
उन्होंने कहा कि पिछले 8 साल में पुलिस और अर्धसैनिक बलों में बेटियों की संख्या दोगुनी हो गई है। सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं में महिलाओं को फ्रंटलाइन पर तैनात किया जा रहा है। बीते एक दशक के दौरान एनसीसी में बेटियों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यहां जो परेड हुई उसका नेतृत्व भी एक बेटी ने किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों और तटीय इलाकों से करीब एक लाख लोगों ने एनसीसी के लिए नामांकन किया है। जब इतनी बड़ी युवा शक्ति देश के विकास से जुड़ना चाहे तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होगा।
सौजन्य सिंडिकेट फीड
टिप्पणियाँ