यूपी के बस्ती जिले में छावनी थाने के पुलिस द्वारा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम को काटकर रुपया चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया है कि जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नकटी देई बुजुर्ग के समीप लगे भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ’’एटीएम’’ को गैस कटर से 10 जनवरी को काटकर उसमें से रखें लगभग 20 लाख 37 हजार चोरी कर लिया गया था, जिसके संबंध में घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। गुरुवार को छावनी थाना क्षेत्र के अरावली मार्ग के समीप पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीनों अभियुक्त मुनफैद खां, मुकीम निवासी बैंसी थाना नूह जनपद नूह तथा रुस्तम निवासी भोड़सी जनपद गुड़गांव हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुठभेड़ के दौरान थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश कुमार पाण्डेय के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी और बाल-बाल बच गए। उसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घटना स्थल पर अभियुक्त मुनफैद के पैर में गोली लगी उसके बाद घेरा बन्दी करके तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करने के बाद उनके कब्जे से 2 लाख 1 हजार 4 सौ रुपये, एक पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक कार, तीन मोबाइल फोन, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, एक छोटा गैस सिलेंडर तथा अन्य उपकरण और पेंट स्प्रे बरामद किया गया है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 401,411,420,467,468,471,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
टिप्पणियाँ