भोपाल। मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में पार्षद पदों के चुनाव के लिए 20 जनवरी को मतदान संपन्न हुआ था। सोमवार को मतगणना हुई और परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इनमें 19 नगरीय निकायों में भाजपा ने जहां 11 निकायों में अपना परचम लहराया है। कांग्रेस को आठ निकायों में जीत मिली है। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की यह जीत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि 19 नगरीय निकायों में कुल 343 वार्डों के लिए मतदान संपन्न हुआ था। इनमें से 183 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और 143 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद विजयी घोषित हुए हैं।
गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर में कुल 24 वार्डों में भाजपा को आठ, जबकि कांग्रेस के 16 पार्षद विजयी रहे। इसी प्रकार अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी में कुल 15 वार्डों में भाजपा-7, कांग्रेस-6 और निर्दलीय-2, खंडवा जिले की नगर परिषद ओंकारेश्वर के 15 वार्डों में भाजपा-9, कांग्रेस-6 पार्षदों ने जीत दर्ज की।
बड़वानी जिले की नगर परिषद खेतिया के 15 वार्डों में भाजपा-10, कांग्रेस-4, निर्दलीय-1, नगर परिषद पानसेमल के 15 वार्डों में भाजपा-10, कांग्रेस-3, निर्दलीय-2, नगर परिषद पलसूद के 15 वार्डों में भाजपा-4, कांग्रेस-7, निर्दलीय-4, नगर परिषद राजपुर के 15 वार्डों में भाजपा-11, कांग्रेस-4, नगर परिषद अंजड़ के 15 वार्डों में भाजपा-11, कांग्रेस-3, निर्दलीय-2, नगर पालिका परिषद बड़वानी के 24 वार्डों में भाजपा-14, कांग्रेस-10 और नगर पालिका परिषद सेंधवा के 24 वार्डों में भाजपा-19 और कांग्रेस-5 उम्मीदवार विजयी रहे।
धार जिले की नगर पालिका परिषद धार के 30 वार्डों में भाजपा-18, कांग्रेस-9, निर्दलीय -3, नगर पालिका परिषद पीथमपुर के 31 वार्डों में भाजपा-13, कांग्रेस-17, निर्दलीय-1, नगर पालिका परिषद मनावर के 15 वार्डों में भाजपा-9, कांग्रेस-6, नगर परिषद धरमपुरी के 15 वार्डों में भाजपा-5, कांग्रेस-9, निर्दलीय-1, नगर परिषद धामनोद के 15 वार्डों में भाजपा-6, कांग्रेस-9, नगर परिषद कुक्षी के 15 वार्डों में भाजपा-7, कांग्रेस-8, नगर परिषद डही के 15 वार्डों में भाजपा-10, कांग्रेस-4, निर्दलीय-1, नगर परिषद राजगढ़ के 15 वार्डों में भाजपा-6, कांग्रेस-9 तथा नगर परिषद सरदारपुर के 15 वार्डों में भाजपा-6, कांग्रेस-9 वार्डों में विजयी रही।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ