उत्तराखंड के मैदानी जिले उधमसिंहनगर, हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल में देश के नामी गिरामी अपराधी पनाह ले रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में इस तरह की घटनाएं हुई हैं कि पंजाब, दिल्ली, पश्चिम यूपी में वारदात करने वाले अभियुक्तों को उत्तराखंड के इन इलाकों से गिरफ्तार किया गया है।
उत्तराखंड की एसटीएफ ने एक जांच में पाया है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ओर से गूलरभोज निवासी जगजीत उर्फ जग्गा के साथ ही गिरफ्तार आतंकी नौशाद का अतीत में नैनीताल जिले के रामनगर से लिंक रह चुका है। रामनगर में दो साल पहले प्रॉपर्टी डीलर से आठ लाख रुपये की रंगदारी मांगने और धमकी देने के मामले में नौशाद की गिरफ्तारी हुई थी।
उस समय इस मामले में बताया गया था कि नौशाद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का गुर्गा है। इसी घटना के बाद जेल में ही उसकी मुलाकात जगजीत नाम से युवक से हुई थी। जगजीत उत्तराखंड के गूलरभोज इलाके का रहने वाला है और इसके स्थानीय बदमाशों के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा के बड़े अपराधी गिरोहों से भी संपर्क रहे हैं। अब दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद पुलिस की एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां जगजीत के अलावा नौशाद के संपर्क में रहे बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
उत्तराखंड में मुसेवाला हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग, बरेली, शामली के ड्रग माफिया, पश्चिम उत्तर प्रदेश के भू-माफिया, आदि भी छिपते रहे है।
टिप्पणियाँ