गोरखपुर : कंपनी खोलकर हजारों महिलाओं से दस करोड़ रुपये की ठगी करने वाली आफरीन बानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस ठगी में शामिल दो और अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आफरीन नाम की महिला ने कंपनी बनाकर करोड़ों रुपए की ठगी की है। आफरीन ने महिलाओं को नौकरी देने का वादा किया था। पुलिस ने आफरीन को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
आरोप है कि कंपनी बनाकर हजारों महिलाओं को नौकरी का लालच देकर रजिस्ट्रेशन कराया गया। जिसमें करीब 10 करोड़ से अधिक रुपए की ठगी की गई। इसके बाद ठगी करने वाली महिला फरार हो गई। पीड़ित महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि टीपी नगर चौराहे पर एक महिला है, जिसकी गतिविधि कुछ संदिग्ध प्रतीत हो रही है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से पूछताछ की। जिसमें सामने आया कि वह आफरीन बानो है। जिसकी पुलिस को तलाश थी। जिसके बाद पुलिस ने आफरीन को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि 5 जनवरी को राजघाट थाना में प्रीति शर्मा नाम की महिला समेत अन्य महिलाओं की तहरीर पर आरिफ अंसारी, आफरीन बानो और संजीव यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। 16 जनवरी को पीड़ित महिलाओं ने कार्रवाई की मांग करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर धरना भी दिया था। इस मामले में दो और अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है, कि जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
टिप्पणियाँ