जम्मू-कश्मीर : राजौरी के नौशेरा में सेना की वर्दी में दिखे हथियारबंद संदिग्धों की तलाश

राजौरी में हिन्दुओं के नरसंहार के बाद कई बार संदिग्ध व्यक्ति दिख चुके हैं।

Published by
WEB DESK

जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे एक गांव में 24 घंटे पहले सेना की वर्दी में दिखे संदिग्ध हथियारबंदों की तलाश शुक्रवार को भी जारी है। इसमें सुरक्षाबलों को अभी तक सफलता नहीं मिली है।

स्थानीय लोगों के गुरुवार को दी गई इस सूचना पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी शुरू की। संबंधित इलाके से जुड़े कई संपर्क मार्गों पर नाका लगाकर जांच की गई। अंधेरा होने पर रात को तलाशी अभियान बंद कर इसे शुक्रवार को फिर शुरू किया गया।

सेना के एक अधिकारी के मुताबिक यह इलाके नियंत्रण रेखा से तीन या चार किलोमीटर के दायरे में हैं। इन संदिग्धों की तलाश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि राजौरी में हिन्दुओं के नरसंहार के बाद कई बार संदिग्ध व्यक्ति दिख चुके हैं।

सौजन्य सिंडिकेट फीड

Share
Leave a Comment