पश्चिम यूपी के सबसे बड़े खनन माफिया पूर्व एमएलसी गैंगस्टर हाजी इकबाल पुलिस के हाथ नहीं लग पा रहा है। 50 हजार के इनामी इस आरोपी ने यूपी पुलिस की नाक में दम किया हुआ है। सहारनपुर पुलिस प्रशासन ने आरोपी इकबाल पर इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपए करने के लिए फाइल तैयार कर ली है।
हाजी इकबाल, उसके भाई महमूद अली और चार बेटों पर पहले से ही दर्जन भर गंभीर आरोप दर्ज हैं। इन सभी पर एक और मामला जगाधरी हरियाणा के ठेकेदार बलराज सेठी ने दर्ज करवाया है। एफआईआर में ये बताया गया है कि हाजी इकबाल के परिवार ने उनसे अपनी ग्लोकल यूनिवर्सिटी में करीब साढ़े चार करोड़ का काम करवाया और भुगतान नहीं किया। जब भी पैसा मांगा उन्हें धमकाया। उनके घर का कीमती सामान भी जब्त किया और बिल्डिंग बनाने में प्रयुक्त सामग्री भी अपने कब्जे में कर ली। इस एफआईआर के बाद पुलिस ने उक्त सामान हाजी इकबाल के घर और यूनिवर्सिटी से बरामद कर लिया है।
एसपी देहात सूरज राय ने बताया कि मिर्जापुर थाने में इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उसकी जांच चल रही है। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि हाजी इकबाल की तलाश जारी है, किंतु वे अपना स्थान लगातार बदलने की वजह से हाथ नहीं आ रहे हैं। अब हम उनकी गिरफ्तारी करवाने वाले के लिए इनाम राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख करने जा रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि इकबाल के चारों बेटे गिरफ्तार है हम उनसे रिमांड पर पूछताछ कर रहे हैं, जो इस केस के लिए बहुत अहम है।
टिप्पणियाँ