सहारनपुर में पुलिस को हाजी इकबाल मामले में कोर्ट से बड़ी कामयाबी मिली है। कोर्ट ने इकबाल के चारों बेटों के साथ पूछताछ करने के लिए पुलिस रिमांड की अर्जी को मंजूर कर लिया है। पुलिस आठ दिनों तक आरोपियों से पूछताछ करेगी।
हाजी इकबाल और उसके परिवार पर अवैध खनन करने, फर्जी यूनिवर्सिटी चलाने, महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने, लोगों पर जानलेवा हमला कराने जैसे गंभीर आरोप हैं। सहारनपुर पुलिस प्रशासन ने पूर्व एमएलसी इकबाल और उनके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली और बेटों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया हुआ है। पूरे परिवार की कई सौ करोड़ की संपत्ति कुर्क और जब्त की जा चुकी है। करीब साल भर हो गया है हाजी इकबाल को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जबकि बाकी आरोपी जेल में हैं।
पुलिस ने हाजी इकबाल के चारों बेटों से पूछताछ करने के लिए एमपी/ एमएलए की विशेष अदालत में 15 दिन की रिमांड के लिए अर्जी लगाई थी जिसे अदालत ने आठ दिन के लिए स्वीकार कर लिया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें आज जावेद, वाजिद, अफजल और अलीशान से बारी-बारी पूछताछ करेंगी और इसके लिए प्रश्नावलियां भी तैयार कर ली गई हैं। सवाल ये है कि पुलिस अपनी पूछताछ में क्या हाजी इकबाल को गिरफ्तार करने के बारे कोई जानकारी हासिल कर पाएगी? क्योंकि सबसे बड़ा मकसद पुलिस के आगे यही है कि वो हाजी इकबाल को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश करे। जिस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ है।
पुलिस एसएसपी डॉ विपिन ताडा के मुताबिक इकबाल के बेटों से एक नहीं कई मामलों में पूछताछ की जा रही है। इन सभी की गतिविधियां गैर कानूनी रूप किए गए कारोबार में संदिग्ध रही हैं। हमारे पास कई सबूत हैं जिसकी हम आरोपियों से पुष्टि करवा कर कोर्ट के सम्मुख रखेंगे। एसएसपी ने कहा कि फरार अभियुक्त हाजी इकबाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करना हमारी प्राथमिकता और लक्ष्य है।
टिप्पणियाँ