झारखण्ड में एक बार फिर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। सिमडेगा जिले के जलडेगा थाना क्षेत्र के ओड़गा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार देर रात पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन, पोकलेन और पानी टैंकर समेत अन्य मशीनों में आग लगा दी है।
घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चा छोड़कर घटना की जिम्मेदारी ली है। पीएलएफआई के स्टेट प्रभारी राजेश गोप की ओर से जारी पर्चा में घटना की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि संगठन को सूचित किए बिना निर्माण कार्य किया जा रहा है इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया।
नक्सलियों ने चेतावनी भी दी है कि यदि संगठन से भविष्य में भी वार्ता नहीं की गई तो ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जाता हे कि नक्सलियों ने लेवी को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को दुमका में पुलिस ने काठीकुंड से कडबिंधा बाजार तक बनाई जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य करा रहे संवेदक कंपनी से पांच करोड़ 70 लाख रुपए की लेवी मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपी, नक्सलियों के नाम पर रंगदारी की मांग की थी।
टिप्पणियाँ