युवती पर जबरन शादी और मतांतरण करने का दबाव बना रहा था युवक, मना करने पर आरोपी ने मां-बेटी को बेरहमी से पीटा

आरोपी ने बात न मनाने पर युवती और उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Published by
WEB DESK

यूपी के बलरामपुर में जबरन शादी करने और मतांतरण कराने की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खरिका मासूमपुर की है, जहां दूसरे समुदाय के युवक ने मां-बेटी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। युवती का आरोप है कि वह उससे शादी करके उसका मतांतरण कराना चाहता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल ग्राम खरिका मासूमपुर में बुधवार को मां-बेटी के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज कर लिया। इस बीच युवती का एक वीडियो सार्वजनिक हुआ है, जिसमें वह दूसरे समुदाय के युवक पर जबरन शादी करने और मतांतरण करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगा रही है। इसका विरोध करने पर आरोपी युवक ने सरेराह युवती और उसकी मां को डंडे से पीटा। इतना ही आरोपी ने बात न मनाने पर उसे और उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दी है।

इस मामले में थाना प्रभारी का कहना है कि मां-बेटी के साथ मारपीट की घटना हुई है। युवती की मां की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों का मेडिकल भी कराया गया। शांतिभंग के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Share
Leave a Comment