मुरादाबाद। मुरादाबाद में पद्मावत एक्सप्रेस में सवार पीतल कारोबारी आसिम हुसैन ने 8-10 यात्रियों पर दाढ़ी खींचने, बेल्ट से पीटने, जबरदस्ती धार्मिक नारे लगवाने और वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को आसिम के खिलाफ ट्रेन में सवार युवती ने तहरीर देकर छेड़़खानी का मामला दर्ज करा दिया है। राजकीय रेलवे पुलिस ने आसिम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है।
12 जनवरी को पद्मावत एक्सप्रेस में आसिम हुसैन के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो के आधार पर जीआरपी ने मारपीट करने वाले दो युवकों का शांति भंग में चालान किया था। 12 घंटे तक कोई तहरीर न मिलने पर लोगों को छोड़ दिया गया था। 13 जनवरी की रात आसिम हुसैन अपने वकील के साथ तहरीर लेकर जीआरपी थाने पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि ट्रेन में उसके साथ मारपीट के अलावा लूट हुई। उसकी दाढ़ी खींची गई और धार्मिक नारे लगवाए गए।
जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज की और जांच पड़ताल शुरू की। जांच में पाया गया कि दाढ़ी खींचने और नारे लगवाने का आरोप गलत है। इसके बाद मुकदमे से लूट और धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराएं हटाई गईं। प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों के बयानों के मुताबिक यह भी सामने आया कि आसिम ने एक युवती से छेड़खानी की थी, जिसके बाद गुस्साए यात्रियों ने उसकी पिटाई की थी। स्थिति को स्पष्ट करने के लिए जीआरपी ने युवती की तलाश शुरू की। मंगलवार को युवती की ओर से तहरीर मिलने पर और यह स्पष्ट होने पर की आरोपित आसिम ने उसके साथ छेड़खानी की थी, जीआरपी ने आगे की कार्रवाई की। मंगलवार 17 जनवरी को युवती को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और 164 के बयान दर्ज हुए। इसके बाद आसिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सीओ जीआरपी देवीदयाल ने बताया कि जिन लोगों ने आसिम के साथ मारपीट की थी उनकी भी तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ