खालिस्तानी तत्व विदेशों में भारत विरोधी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, विशेषकर ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न, विक्टोरिया आदि शहरों में वे मंदिरों पर हमले करते हैं और उस पर भारत के लिए अपशब्द लिखते हैं और अजीब से रेखाचित्र बनाते हैं। अभी एक हफ्ते से भी कम वक्त में वहां खालिस्तानी तत्वों ने दो मंदिरों को निशाना बनाया है।
ऑस्ट्रेलिया में विक्टोरिया में लगातार दो मंदिरों पर इस तरह हमला किए जाने की घटना से वहां से वहां की पुलिस भी हैरान है। ताजा घटना स्थानीय शिव विष्णु मंदिर में हुई है। मीडिया में आए समाचारों से पता चला है कि मंदिर में न सिर्फ जबरदस्त तोड़फोड़ की गई है बल्कि दीवारों पर भी आड़े—तिरछे रेखाचित्र बनाए गए हैं और भारत विरोधी बातें लिखी गई हैं।
आस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध वेबपोर्टल ‘द ऑस्ट्रेलिया टुडे’ में आए समाचार के अनुसार, विक्टोरिया में कार्रुम डॉन्स स्थित प्रसिद्ध श्री शिव विष्णु मंदिर को खालिस्तानियों ने जबरदस्त क्षति पहुंचाई है। इस बात को पता तब चला जब श्रद्धालु तमिल हिंदू समुदाय द्वारा मनाए गए तीन दिन के उत्सव ‘थाई पोंगल’ के मौके पर दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे।
श्री शिव विष्णु मंदिर को देखकर श्रद्धालु हैरान रह गए। वहां तोड़फोड़ की गई थी। वहां खालिस्तान समर्थक नारे दिखाई दिए। एक श्रद्धालु उषा सेंथिलनाथन को उद्धृत करते हुए पोर्टल ने लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया में तमिल समुदाय की अच्छीखासी संख्या है। अनेक तमिल भाषी परिवार इस मंदिर में पूजा करने आते हैं। उषा का कहना है कि इस तरह की हरकत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाती। वे इसका भरपूर विरोध करते हैं और पुलिस से आग्रह करते हैं कि इसके दोषी जो भी हैं उन्हें फौरन गिरफ्तार किया जाए और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
श्रद्धालुओं ने कहा कि इस तरह की हरकत से खालिस्तानी तत्व उन्हें डराने की कोशिश करना चाहते हैं लेकिन वे डरेंगे नहीं। इस घटना से सिर्फ तीन दिन पहले ही मेलबर्न में भी वहां के सुप्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर भारत-विरोधी नारे लिखे पाए गए थे।
मेलबर्न के उत्तरी नगर मिल पार्क में स्वामीनारायण मंदिर पर हमला बोला गया था और उसमें तोड़—फोड़ करने की कोशिश की गई थी। दीवारों पर ऐसे नारे लिखे गए थे जिनमें खालिस्तानी आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरांवाले को ‘शहीद’ कहकर उसकी तारीफें की गई थीं। इतना ही नहीं, वहां ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ तथा ‘मोदी हिटलर’ जैसे नारे भी लिखे पाए गए थे।
खालिस्तानियों की ऐसी हिमाकत तब है जब आस्ट्रेलिया में पिछले दिनों वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने एक विशेष बैठक करके खालिस्तानी तत्वों पर लगाम लगाने संबंधी तैयारियों की चर्चा की थी। सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार की तरफ से वहां की सरकार को यह कहा गया था कि भारत विरोधी तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए, क्योंकि यही सबके हित में है।
टिप्पणियाँ