कोरोना वैक्सीन नेशनल ड्राइव के सोमवार को दो साल पूरे हो रहे हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान है। इस अवधि में 220.17 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया कि दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे सफल टीकाकरण अभियान लगातार तेज गति से नित- नए रिकॉर्ड बना रहा है। भारत का कोरोना टीकाकरण अभियान इतिहास की किताबों में हमेशा याद किया जाएगा।
https://twitter.com/mansukhmandviya/status/1614851896178794496
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका प्रयास’ के मंत्र, के साथ शुरू टीकाकरण अभियान ने पूरी दुनिया को दिखाया कि एकता के साथ हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। इस यात्रा में विभिन्न चुनौतियों से जूझते हुए, टीकाकरण अभियान देश के दूरदराज के कोनों तक भी पहुंचा है। मोदी सरकार ने सभी के लिए वैक्सीन सुनिश्चित करने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके लिए हमारे डॉक्टरों, इनोवेटर्स, हेल्थकेयर, फ्रंट-लाइन वर्कर्स और टीकाकरण अभियान से जुड़े सभी लोगों का आभार।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 114 नए मरीज
देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 114 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 144 मरीज स्वस्थ हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 2,119 हैं। देश में अबतक 4,41,48,309 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
पिछले 24 घंटे में देशभर में 74 हजार नमूनों की जांच की गई। अबतक कुल 91.33 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। देश का मौजूदा रिकवरी रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.15 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 3,984 खुराक दी गई। इसके साथ देश में अबतक कुल 220.17 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी है।
टिप्पणियाँ