त्रिपुरा CM माणिक साहा ने की 10 वर्षीय बच्चे की ओरल सिस्टिक लेसियन सर्जरी, खुद ऑपरेशन थिएटर पहुंचे

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने खुद की 10 साल के बच्चे की सर्जरी, मुख्यमंत्री साहा त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में इसी विभाग के प्रोफेसर रह चुके हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में डॉक्टरों की 7 सदस्यीय टीम ने ये सर्जरी की।

Published by
WEB DESK and Masummba Chaurasia

अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपने पेशे के साथ न्याय करना अगर किसी से सीखना है, तो त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा से सीखना चाहिए। सीएम साहा ने त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज (टीएमसी) में एक बच्चे की डेंटल सर्जरी की है। आपको जानकर हैरानी होगी कि माणिक साहा पेश से एक डॉक्टर हैं, जो लंबे समय तक मेडिकल लाइन से जुड़े रहे हैं। सीएम साहा ने 10 साल के बच्चे अक्षित घोष की ओरल सिस्टिक लेसियन सर्जी की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षित घोष के मुंह के ऊपरी हिस्से में सिस्टिक ग्रोथ की परेशानी थी। जिसकी वजह से बच्चे की साइनस की हड्डी पर बुरा असर पड़ रहा था। ऐसे में मेडिकल कॉलेज के डक्टरोंने जब बच्चे की परेशानी को लेकर मुख्यमंत्री माणिक साहा से परामर्श लिया, तो उन्होंने खुद ही बच्चे की सर्जरी करने का निर्णय लिया। आपको बतादें मुख्यमंत्री साहा त्रिपुरा मेडिकल कॉलेज में इसी विभाग के प्रोफेसर रह चुके हैं। बच्चे की सर्जरी मुख्यमंत्री साहा की अध्यक्षता में डॉक्टरों की 7 सदस्यीय टीम ने की। बच्चे की ये सर्जरी करीब एक घंटे तक चली। सर्जरी के बाद बच्चे की कंडीशन में सुधार हो रहा है।

बतादें, बच्चे की सफल सर्जरी करने के बाद सीएम डॉ. माणिक साहा ऑपरेशन थियेटर से चेहरे पर मुस्कान के साथ बाहर आए। और उन्होंने कहा कि लंबे अंतराल के के बाद सर्जरी कर उन्हें बहुत खुशी महसूस हुई है। सीएम साहा ने ये भी बताया कि उन्होंने खुद को कभी भी अपने डॉक्टरी पेशे से दूर महसूस नहीं होने दिया है।

Share
Leave a Comment

Recent News