सऊदी अरब सरकार के ताजा फरमान के अनुसार, अब पिछले दो साल से हज यात्रा पर चली आती रहीं पाबंदियां अब हटा ली गई हैं। अब न हाजियों की संख्या सीमित रखी जाएगी, न ही उम्र की हद बांधी जाएगी। इस साल जून में शुरू होने जा रहे हज में कोरोना से पहले वाली शर्तें और कायदे ही लागू होंगे।
सऊदी अरब के मशहूर समाचार पत्र ‘अरब न्यूज’ ने सऊदी अरब के हज मंत्री तथा उमराह तौफीक अल-रबिया को उद्धृत करते हुए यह खबर दी है कि इस साल हज के लिए जाने वालों की तादाद महामारी के शुरू होने से पहले रहे स्तर पर लौट आएगी। अल—राबिया ने यह घोषणा हज एक्सपो 2023 के उद्घाटन के अवसर पर दो दिन पूर्व की है।
उन्होंने यह भी बताया है कि उमराह वीसा की अवधि अब 30 दिन से बढ़ाकर 90 दिन हो जाएगी। इस वीसा के अंतर्गत हज के लिए आने वाले लोग सऊदी अरब के किसी भी शहर में घूमने जा सकेंगे। हज मंत्री का यह भी कहना था कि इस साल के हज से दुनिया की हर हज एजेंसी को उस किसी भी कंपनी से करार करने की छूट मिलेगी जो अपने देश से हज पर आने वालों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु परमिट प्राप्त हों।
पोर्टल अरब न्यूज द्वारा दिए आंकड़ों को देखें तो वर्ष 2019 में हज पर लगभग 2.5 करोड़ लोग गए थे। लेकिन बाद के दो साल कोरोना महामारी से प्रभावित रहे और इसी वजह से हज पर जाने वालों की संख्या बहुत कम दर्ज की गई। लेकिन अब स्थितियों में सुधार देखते हुए इस साल हज करने की इच्छा रखने वाले लोग बिना संख्या की सीमा के आवेदन कर सकेंगे। सऊदी अरब के हज मंत्रालय का कहना है कि हज पर जाने का आवेदन करने वालों के पास कोरोना वैक्सीनेशन और जरूरी टीकाकरण आदि का प्रमाणपत्र होना जरूरी है।
टिप्पणियाँ