यूपी के मुरादाबाद स्थित निजी विश्वविद्यालय में मेडिकल की पढ़ाई कर रही बरेली निवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पाकबड़ा थाने में दी तहरीर में निजी अस्पताल के चिकित्सक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। जब पीड़िता का रिश्ता तय हुआ तो आरोपी ने फर्जी आईडी से उसके मंगेतर के पास फोटो भेज कर रिश्ता तुड़वा दिया। फिलहाल पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दुष्कर्म और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
बरेली निवासी छात्रा मुरादाबाद के निजी विश्वविद्यालय में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। उसने पाकबड़ा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कॉलेज में पढ़ने के दौरान ही उसकी मुलाकात पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित बेवरली हिट्स अपार्टमेंट निवासी डॉ. अब्दुल कादिर से हुई। आरोपी अब्दुल कादिर मुरादाबाद के निजी विश्वविद्यालय के हास्पिटल में चिकित्सक था। जबकि उसके पिता डॉ. अब्दुल खालिक समरा हास्पिटल नाम से दिल्ली के यमुना विहार में अस्पताल चलाते हैं।
पीड़िता के अनुसार आरोपी डॉ. अब्दुल कादिर ने कॉलज आते-जाते उसके ऊपर डोरे डालने शुरू कर दिए। बाद में उसका मोबाइल नंबर प्राप्त कर मैसेज भेजने लगा। पीड़िता ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो एक दिन कॉलेज में ही रोक कर उसके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। बाद में आरोपी ने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि एक दिन वह पीड़िता को अपने आवास पर ले गया और वहां शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। संबंध बनाने के दौरान आरोपी ने फोटो भी खींच लिया। बाद में उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करके एक साल तक शारीरिक शोषण करता रहा। आरोपी ने नोएडा में भी पीड़िता का शोषण किया। पीड़िता का रिश्ता तय हुआ तो आरोपी ने उसकी फेसबुक आईडी हैक कर बीती 20 दिसंबर को मंगेतर के पास आपत्तिजनक मैसेज भेजे। इतना ही नहीं फेक इंस्ट्राग्राम आईडी बनाकर मंगेतर को भड़का दिया, जिससे पीड़िता का रिश्ता टूट गया। जिसके बाद परेशान होकर पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।
थाना पाकबड़ा एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ