केन्द्र में प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने सिख यात्रियों को माघी मेले पर विशेष तोहफा दिया है। रेल विभाग श्री मुक्तसर साहिब में लगने वाले माघी मेले पर विशेष रेल चलाएगा। फिरोजपुर रेलवे मंडल माघी मेले पर विशेष तौर रेल चलाने जा रहा है। इसका नाम ही मेला स्पेशल ट्रेन है। पूरे जनरल डिब्बों के साथ यह ट्रेन तीन दिन 14 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक चलने वाले मेले के दौरान बठिंडा से फाजिल्का और फाजिल्का से बठिंडा के बीच दौड़ेगी। यह गाड़ी दिन में दो चक्कर लगाएगी। 14, 15 और 16 जनवरी को स्पेशल रेलगाड़ी सुबह सुबह 8: 05 बजे बठिंडा स्टेशन से चलेगी और सुबह 11:50 बजे फाजिल्का पहुंचेगी। वापसी में फाजिल्का से बठिंडा के लिए शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी और रात को 8:55 बजे बठिंडा पहुंचेगी।
ज्ञात रहे कि चालीस मुक्तों की स्मृति में श्री मुक्तसर साहिब में मकर संक्रान्ति के दिन भारी मेला लगता है जिसमें लाखों श्रद्धालू मत्था टेकते व पवित्र सरोवर में स्नान करते हैं। चालीस मुक्ते वे सिख हैं जो आनन्दपुर साहिब की लड़ाई के बाद गुरु गोबिन्द सिंह जी का साथ छोड़ गए थे परन्तु जब घर पहुंचने पर उनकी महिलाओं ने उन्हें इस बात के लिए धिक्कारा तो वे दोबारा गुरुजी से मिलने निकल पड़े। उस समय मुगल सेना गुरु गोबिन्द सिंह जी का पीछा कर रही थी और यह सिख खिदराना की ढाब के पास आकर उनके साथ मिले थे। यह चालीस सिख मुगल सेना से बड़ी बहादुरी से लड़े और शहीद हो गए। इनकी शहादत व बहादुरी को देख कर गुरु गोबिन्द सिंह जी बहुत खुश हुए और अपने हाथों से इनका अन्तिम संस्कार किया। मरते हुए देह त्यागते हुए महा सिंह नामक सिख ने गुरु जी से वह बेदावा (त्यागपत्र) फाडऩे को कहा जो वे गुरु जी को दे आए थे। गुरुजी ने वह बेदावा फाड़ दिया और इन चालीस मुक्तों को आवागमन के चक्करों से मुक्त किया। इन्हीं चालीस मुक्तों के नाम पर यह स्थान आज श्री मुक्तसर साहिब के नाम से जाना जाता है।
टिप्पणियाँ