उत्तराखंड में हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में मतांतरण के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इस मामले में बीजेपी, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया है।
पुलिस के मुताबिक राजा गार्डन इलाके में एक ईसाई परिवार के घर में प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को मतांतरण के लिए इकट्ठा किया गया था। वह घर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी दिनेश नाम के व्यक्ति का है। हिंदू संगठनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हिंदू संगठन के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर हंगामा किया है।
पुलिस ने सचिन सैनी की शिकायत पर दिनेश, जैबिस्टेन स्टेला और गिन्नी कुमार के खिलाफ मतांतरण का मामला दर्ज किया है। अर्जी देने वाले सचिन सैनी ने आरोप लगाया है कि उन्हें दिनेश ने प्रार्थना सभा में बुलाया और ईसाई बनने के लिए बरगलाया। उन्हें पैसा और अन्य सुविधाएं दिए जाने का भी प्रलोभन दिया।
उधर देहरादून में नेहरू कॉलोनी में एक महिला को झांसा देकर उसकी तीन बेटियों का मतांतरण कराने का मामला सामने आया है। हाशिम नाम के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। हाशिम मूलतः यूपी के चांदपुर बिजनौर का निवासी बताया गया है।
टिप्पणियाँ