पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स ने मध्य प्रदेश के खंडवा से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट या इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) से जुड़े एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे अपने साथ कोलकाता लेकर रवाना हो गई है।
खंडवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मंगलवार को बताया कि कुछ दिनों पहले एसटीएफ ने कोलकाता से दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा था। उनसे पूछताछ में खंडवा के अब्दुल रकीब कुरैशी (33 वर्ष) पुत्र अब्दुल वकील के आईएसआईएस से जुड़े होने के सबूत हाथ लगे थे। इसके बाद पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स सोमवार देर शाम को खंडवा पहुंची और यहां शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गंज बाजार सोला खोलो क्षेत्र से संदिग्ध आतंकी अब्दुल रकीब को गिरफ्तार किया। उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव और अन्य आपत्तिजनक लेखों को जब्त किया है। पश्चिम बंगाल पुलिस उसे अपने साथ कोलकाता ले गई है।
बता दें कि छह जनवरी को हावड़ा से मोहम्मद सद्दाम (28) और सईद अहमद (30) नाम के दो आतंकियों को पकड़ा गया था। दोनों से पूछताछ में रकीब के बारे में जानकारी मिली थी।
टिप्पणियाँ