कोलकाता के प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. शांतिलाल जैन की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर 3 जनवरी को एक स्मरण सभा आयोजित हुई। इस अवसर पर 100 जरूरतमंद लोगों को शीतकालीन वस्त्र दिए गए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष महावीर बजाज ने कहा कि शांतिलाल जी का संपर्क केवल विराट ही नहीं था, बल्कि उसे वे सदैव जीवंत बनाए रखते थे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं पार्षद विजय ओझा ने कहा कि शांति जी जमीन से जुड़े कार्यकर्ता के साथ-साथ राजनेता के रूप में भी जाने जाते थे। इस स्मरण सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, श्री श्री गांगुली लेन गवरजा माता समिति, माहेश्वरी सभा, श्याम प्रेम मंडल बड़ाबाजार, श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय, बर्धमान जैन संघ, भारतीय जनता पार्टी, पूर्वांचल कल्याण आश्रम, नागौर नागरिक संघ, राम शरद कोठारी स्मृति संघ, भारतीय संस्कृति संवर्धन समिति, राष्ट्रीय अधिवक्ता परिषद सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शांति जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
Leave a Comment