आज दिल्ली नगर निगम को मेयर मिलने वाला था, लेकिन मेयर के चुनाव के दौरान पार्षदों के बीच हुए हंगामे और मारपीट के कारण मेयर चुनाव की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। नगर निगम में हुए हंगामे के बाद अब राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप जारी है। वहीं अब मेयर का चुनाव अगली सदन की बैठक में होगा, जिसकी तारीख उपराज्यपाल तय करेंगे।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के तीन सांसदों ने प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी पर हंगामा करने का सीधा आरोप लगाया। भारतीय जनता पार्टी की नेता व नई दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में आज का घटनाक्रम शर्मनाक है। अरविंद केजरीवाल खुद को अराजक कहते हैं और उनकी पार्टी ही इस अराजकता के पीछे है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीठासीन अधिकारी के नोमिनेटेड पार्षद का शपथ दिलाने के दौरान अव्यवस्था पैदा करने का काम किया गया। महिला पार्षदों के साथ भी बदतमीजी की गई।
वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सदन की कार्यवाही को आम आदमी पार्टी के गुंडों ने काला दिन बना दिया। आम आदमी के गुंडे रुपी पार्षदों ने कार्यवाही के दौरान पेपर को मानने से इनकार कर दिया। आम आदमी पार्टी के गुंडे पूरी तैयारी के साथ आए थे। इनके पास ब्लेड जैसे धारदार हथियार थे, जिससे भाजपा के पार्षदों को उन्होंने मारा है। उनमें कई लोग शराब पीकर आए थे। वे हंगामा करने के इरादे से ही आए थे।
सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि वे कार्यवाही के दौरान मौके पर मौजूद थे। एक पार्षद ने शपथ ली, तब कोई हंगामा नहीं हुआ। जैसे ही दूसरे मनोनीत पार्षद ने शपथ ली तो आम आदमी पार्टी का एक व्यक्ति माइक तोड़ने के लिए पहुंच गया। माइक को तोड़ने लगा और हमारे पार्षद को मारने लगा। माइक को तोड़ने के दौरान उसका हाथ कट गया।
टिप्पणियाँ