द कश्मीर फाइल्स के बाद पूरी दुनिया में पहचान बना चुके बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री अब सच्ची कहानी पर आधारित एक ऐसी फिल्म ला रहे हैं, जिसमें रियल वॉरियर्स दिखाई देंगे। ‘द वैक्सीन वॉर’ उन भारतीय वैज्ञानिकों की फिल्म है, जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान दिन-रात एक करके वैक्सीन बनाकर लाखों-करोड़ों लोगों की जान बचाई।
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों के साथ दिखाई दे रहे थे। उनके साथ पल्लवी जोशी भी नजर आ रही थी। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘द वैक्सीन वॉर’ के सेट से। स्वतंत्रता दिवस 2023 “। वीडियो में फिल्म के कलाकारों के साथ फिल्म मेकर को कई नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। अब उन्होंने जानकारी दी है कि वह ‘द वैक्सीन वॉर’ के नाम से सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म ला रहे हैं। ‘द वैक्सीन वॉर’ उन भारतीय वैज्ञानिकों की कहानी है जिन्होंने अपने देशवासियों की जिंदगी बचाने के लिए दिन रात काम किया।
सूत्रों के मुताबिक फिल्म में भारत के रियल वॉरियर्स भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, “ये सिख वॉलंटियर्स हैं जिन्होंने दूसरी लहर के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर मृत लोगों का दाह संस्कार करने में मदद की थी। उन्होंने अपनी इच्छा से फिल्म में काम किया है और कहानी की आत्मा को उजागर करने में फिल्म मेकर्स की मदद की
‘द वैक्सीन वॉर’ 15 अगस्त, 2023 को 11 भाषाओं में रिलीज होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि द कश्मीर फाइल्स की तरह यह फिल्म भी पूरी दुनिया में अपनी पहचान कायम करने में सफल होगी।
टिप्पणियाँ