कनाडा का एक मजहबी उन्मादी मौलवी यूनुस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा हो रहा है जिसमें वह मुस्लिम बच्चों में जहरीली मानसिकता के बीच रोपता दिखाई देता है। इस मौलवी का पूरा नाम है यूनुस कथराडा। यह अक्सर भड़काने वाले जहरीले और विवादित वक्तव्य देने के लिए कुख्यात है। हमेशा ऐसे भाषण देता है जिसमें गैर मुस्लिमों के प्रति बहुत ज्यादा दुर्भावना होती है और वह मुस्लिमों को उन्हें दुश्मन के तौर पर लेने की बातें करता है।
इसी मौलवी यूनुस के एक भाषण का वीडियो हाल ही में अमेरिका में मध्य एशियाई मामलों पर विशेषज्ञता रखने वाले संस्थान मिडिल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट ने ट्विटर पर साझा किया है। इसमें मौलवी यूनुस कह रहा है कि ‘गैर-मुस्लिम दुश्मन हैं, हमारे बच्चों यह समझें’। इतना ही नहीं, गैर मुस्लिमों के लिए उसके मन में कितना विद्वेष है उसे व्यक्त करते हुए वह कह रहा है कि, ‘अल्लाह नास्तिकों का नाश करे’।
Canadian Imam Younus Kathrada: Non-Muslims Are Our Enemies – Our Children Must Understand This; May Allah Annihilate the Heretics and the Atheists #Canada #Jews #Christians #Antisemitism pic.twitter.com/s29NoV2Sjf
— MEMRI (@MEMRIReports) January 6, 2023
इसी वीडियो में यूनुस आगे कहता है, ‘वो (गैर-मुसलमान) इस्लाम पर फर्जी आरोप लगाते हैं, क्योंकि वो अल्लाह के दुश्मन हैं। वो अल्लाह की बेइज्जती करते हैं तो वो अल्लाह के दुश्मन कैसे नहीं हुए? अल्लाह ने कुरान में अपने बारे में कहा है, ‘न उसका जन्म हुआ है, न ही उसे पैदा किया गया है। उसके बच्चे नहीं हैं और न ही वह किसी की संतान है। लेकिन वो (ईसाई) क्या कहते हैं? वो कहते हैं कि अल्लाह का एक बेटा है। क्या ये बात अल्लाह के प्रति बेइज्जती नहीं जताती?’
यूनुस बोलता है, ‘आपको क्या लगता है कि वो आपके दोस्त हैं? नहीं, वो अल्लाह के दुश्मन हैं। तो अगर वो अल्लाह के दुश्मन हैं तो आपके नजदीकी दोस्त कैसे हो सकते हैं? मैं चाहता हूं कि हमारे बच्चे इस बात अच्छी तरह समझ लें। गैर-मुस्लिम अल्लाह के दुश्मन हैं इसलिए वो आपके भी दुश्मन हैं। उनमें से कुछ लोग तो अल्लाह के अस्तित्व पर ही विश्वास नहीं करते। क्या आप ऐसे किसी आदमी को अपना नजदीकी दोस्त बनाना चाहते हो?’
यह कट्टरपंथी मौलवी पहले भी ऐसे विवादित बयान देता देखा गया है। 2021 में इसी मौलवी ने क्रिसमस के अवसर पर बोला था कि आप ऐसे लोगों को कैसे बधाई दे सकते हो, जो अल्लाह की बेइज्जती करते हैं? ये बहुत बड़ा पाप है और अंधविश्वास है’। एक वीडियो में तो वो मुसलमानों से कहता सुना गया है कि ‘अगर वो समलैंगिकता का समर्थन करने वाले ‘गैर-मुसलमानों’ को वोट देते हैं तो उन्हें अल्लाह की ओर से जिम्मेदार ठहराया जाएगा’। मौलवी यूनुस की ये तकरीरें अंग्रेजी में हैं।
टिप्पणियाँ