अभिनेता सुनील शेट्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बॉलीवुड की मदद के लिए गुहार लगाई है। उन्होंने सीएम से आग्रह किया है कि हिंदी फिल्म उद्योग के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि हैशटैग बायकाट बॉलीवुड जो चल रहा है। आपके कहने से यह रुक भी सकता है।
संकट से जूझ रही इंडस्ट्री को बचाने के लिए पूरे #Bollywood ने @myogiadityanath से मदद की गुहार लगाई है।
और #BoycottBollywood ट्रेंड को रोकने का आग्रह किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी इस विषय पर बात करने को कहा। https://t.co/iEAkBDQsLZ pic.twitter.com/VfZKGqsCXq
— Anuj Bajpai (UP वाले) (@AnujBajpai_) January 6, 2023
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन की मुंबई यात्रा पर हैं। इस दौरान सीएम ने अभिनेता सुनील शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्राफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर समेत फिल्म जगत के लोगों से मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्य नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करना था।
आज मुंबई में फिल्म जगत से जुड़े लोगों के साथ 'नए उत्तर प्रदेश' में फिल्म क्षेत्र से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर सार्थक चर्चा हुई।
सभी का हृदय से धन्यवाद! pic.twitter.com/oiFsGKsfFC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 5, 2023
इस दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी ने सीएम योगी से बॉलीवुड को लेकर मदद की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि हैशटैग बायकाट बॉलीवुड जो चल रहा है। आपके कहने से यह रुक भी सकता है। उन्होंने कहा कि यहां 99 प्रतिशत लोग ऐसे नहीं हैं, हम दिनभर ड्रग्स नहीं लेते, हम दिनभर गलत काम नहीं करते, अच्छे काम से भी हमेशा जुड़े रहे हैं। बाहर के देशों और भारतीयों से अगर किसी ने जोड़ा है तो वह हमारी म्यूजिक और हमारी कहानी है। उन्होंने सीएम से यह भी कहा कि अगर आप आदरणीय प्रधानमंत्री जी से इसको लेकर कहें तो बहुत फर्क पड़ सकता है।
सीएम योगी से भेंट करने के बाद फिल्मी हस्तियों ने इसे बेहद आनंदित करने वाला पल बताया। फिल्म स्टार जैकी श्रॉफ ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी मुलाकात को सुखद अहसास बताया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ बातचीत हमेशा आनंद देती है। फिल्म उद्योग के अपने करीबी दोस्तों सुनील शेट्टी, सुभाष घई और राहुल मित्रा के साथ आज मुंबई में उनसे मुलाकात हुई। आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS-2023) के लिए राज्य सरकार को बधाई एवं शुभकामनाएं। वहीं, राहुल मित्रा ने भी सीएम योगी से हुई मुलाकात को अविस्मरणीय बताया।
टिप्पणियाँ