अपनी करनी का फल भोग रहा पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तौर पर एकदम टूट चुका है। वहां रोजमर्रा की चीजें आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं। बिजली की जबरदस्त किल्लत है और सरकार तरह—तरह की पाबंदियां लगा रही है। ऐसे में सरकार के मंत्रियों की जबान भी बेलगाम, बौराई सी हो गई है। शायद इसीलिए वे बेसिरपैर के तर्क दिए जा रहे हैं। बिलती की मुसीबत से बचने के लिए वहां के रक्षा मंत्री ने एक अजीब सी बात कही है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कल कहा कि जहां रात 8 बजे बाजार बंद हो जाते हैं वहां बच्चे कम पैदा होते हैं।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यह अटपटा बयान सोशल मीडिया पर खूब उछल रहा है। लोग उनकी इस बात को अपने अपने अंदाज में साझा कर रहे हैं कि ‘बाजार 8 बजे बंद करने से कम बच्चे पैदा होते हैं।’ आखिर ख्वाजा आसिफ के कहने का क्या मतलब है, इसे ही लोग नहीं समझ पा रहे हैं।
रक्षा मंत्री आसिफ का कहना था कि अगर बाजार रात को साढ़े आठ तक बंद हो जाएं और शादी, पार्टी के हॉल 10 बजे बंद हो जाएं तो देश को 60 अरब रुपये का फायदा होगा। उनके अनुसार, पाकिस्तान में अगले महीने से बल्ब नहीं बनाए जाएंगे। बिजली से चलने वाले पंखे भी जुलाई 2023 के बाद बनने बंद कर दिए जाएंगे। इस कदम से पाकिस्तान को 22 अरब रुपये का फायदा होगा।
शाहबाज सरकार को बिजली की किल्लत दूर करने के कई तरीके सूझे हैं, इनमें से एक है बाजार जल्दी बंद करना। देश के कई शहरों में बाजार ही नहीं, शादी के हॉल, शॉपिंग मॉल सहित बड़े कारोबारी प्रतिष्ठानों को रात जल्दी बंद करने के आदेश दिए गए हैं, इससे कहा जा रहा है कि काफी बिजली बचेगी जो घरों में पहुंचाई जा सकेगी। इसी मुद्दे पर एक प्रेस वार्ता में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ से सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने उक्त अजीब सा तर्क पेश कर दिया।
पाकिस्तान ने बिजली बचाने के इन कदमों की घोषणा तीन दिन पहले की गई थी। कहा गया था कि बाजार और शादी—ब्याह के बैंक्वेट हॉल जल्दी बंद कर दिए जाएं। पड़ोसी इस्लामवादी देश में तेल की भी भारी किल्लत है। इससे निपटने को लेकर भी सरकार परेशान है। प्रेस वार्ता में रक्षा मंत्री आसिफ का कहना था कि अगर बाजार रात को साढ़े आठ तक बंद हो जाएं और शादी, पार्टी के हॉल 10 बजे बंद हो जाएं तो देश को 60 अरब रुपये का फायदा होगा। उनके अनुसार, पाकिस्तान में अगले महीने से बल्ब नहीं बनाए जाएंगे। बिजली से चलने वाले पंखे भी जुलाई 2023 के बाद बनने बंद कर दिए जाएंगे। इस कदम से पाकिस्तान को 22 अरब रुपये का फायदा होगा।
लेकिन ख्वाजा की यह बात पाकिस्तानी लोगों के गले नहीं उतर पा रही है कि आखिर बाजार 8 बजे बंद कर देने से बच्चों की पैदाइश कैसे कम हो जाएगी? रक्षा मंत्री जैसे ओहदे पर बैठे व्यक्ति की सोच को लेकर लोग पाकिस्तान के भविष्य के बारे में सोचकर चिंतित हैं।
टिप्पणियाँ