मेरठ का परतापुर हवाई अड्डा बनकर तैयार, जल्द उड़ान भरेंगे विमान

Published by
विशेष संवाददाता

मेरठ-दिल्ली मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र परतापुर में हवाई पट्टी का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। नागरिक उड्डयन परिवहन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया है कि हवाई अड्डे को एनओसी जारी कर दी गई है और एयरलाइंस को लाइसेंस भी जारी किए जा रहे हैं।

राज्यसभा सदस्य डॉ लक्ष्मी नारायण बाजपेयी को सिंधिया ने एक पत्र में जानकारी देते हुए बताया है कि मेरठ- लखनऊ तक 19 सीटर विमान की उड़ान का रास्ता साफ हो गया है। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि उड़ान के लिए बिग चार्टर्स प्राइवेट कंपनी का चयन हो गया है। जल्द ही उड़ान शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही प्रयागराज के लिए 19 सीटर विमान की उड़ान के लिए भी जल्दी ही कंपनी का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार छोटे मध्यम शहरों को हवाई सेवाओं से जोड़ने के लक्ष्य पर काम कर रही है। जल्द ही पूरे देश में ये एयर ट्रैफिक अपनी गति पकड़ लेंगे।

उल्लेखनीय है कि पड़ोसी देश नेपाल में कई सालों से छोटे विमानों के लिए हवाई पट्टियों बनी हुई हैं और वहां सैकड़ों विमान रोजाना उड़ान भरते हैं। भारत की मोदी सरकार ने भी ऐसी उड़ान शुरू करने की योजना पर काम शुरू किया है।

Share
Leave a Comment

Recent News