यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी हाजी इकबाल के खिलाफ एक और मामला मिर्जापुर थाने में दर्ज करवाया है। ये मामला एसएसआई सुनील कुमार ने दर्ज कराया है। आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के मामले में न्यायालय ने हाजी इकबाल को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए थे, लेकिन वह पेश नहीं हुआ और लंबे समय से फरार चल रहा है। अदालत के आदेशों का उल्लंघन करने पर हाजी इकबाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके साथ ही कोर्ट ने आरोपी हाजी इकबाल को भगोड़ा घोषित किया है।
हाजी इकबाल पिछले एक साल से फरार चल रहा है, जिसके खिलाफ गैंगस्टर सहित करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं और ये मामला नदियों में अवैध खनन, फर्जी यूनिवर्सिटी चलाने, सरकारी राजस्व जमा नहीं करने और दुष्कर्म जैसे मामले दर्ज हैं।
सहारनपुर के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि कोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन करने पर मिर्जापुर थाने में दो मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अदालत के आदेश पर हाजी इकबाल की जल्द कुर्की की जाएगी। हाजी इकबाल के भाई महमूद अली और दो बेटे पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।
टिप्पणियाँ