रामानंद सागर के टीवी शो रामायण से घर घर में भगवान राम के रूप में पहचान बनाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को कौन नहीं जानता। उन्होंने भगवान राम के अभिनय को ऐसे किया की लोग अब उनमें ही प्रभु श्रीराम की छवि देखने लगे है। आज भी लोग अरुण गोविल को देखकर श्रद्धा पूर्वक उनके पैर छूने दौड़ पड़ते है। जिसके वीडियो और फोटो समय समय पर सोशल मीडिया में वायरल होते रहते है।
जब भी कोई अरुण गोविल को अपने पास देखता है तो वह एक दम से भावुक हो जाता है। ठीक ऐसा ही हुआ जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के साथ। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे अभिनेता अरुण गोविल जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी का आशीर्वाद लेने उनके पास पहुंचे थे। अरुण गोविल के पास आते ही स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी भी भावुक हो गए और उन्होंने अरुण गोविल को अपने सीने से काफी देर तक लगाए रखा। यह वीडियो भावुक कर देने वाला है।
अरुण गोविल से मिलने के पश्चात् स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने खुशी जताई। उन्होंने एक्टर की तारीफ में कहा- ‘तुम अभिनय करते थे। इन बंद आंखों से मुझे राम जी का स्वरुप दिखता था।’ इसके जवाब में अरुण गोविल ने कहा, ‘बस आपकी कृपा है।
जगद्गुरु ने कहा- भले और लोगों ने अरुण को अरुण देखा हो, लेकिन जब ये अभिनय करते थे इनमें राम का आवेश होता था। इनको भी लगा होगा जब तक भारत में रामत्व नहीं होगा तब तक भारत के कल्याण की कल्पना नहीं की जा सकती।
दरअसल अभिनेता अरुण गोविल ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के एक सत्संग में पहुंचे थे। जब वह मंच पर आसीन जगद्गुरु का आशीर्वाद लेने पहुँचते है तो जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी उन्हें गले लगाकर भावुक हो जाते है और उन्हें राम का परिसंवाद सुनाने को कहते है। अरुण गोविल ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी की इस बात को तुरंत माना तथा राम का परिसंवाद सुनाया।
टिप्पणियाँ