दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने जेल अधिकारियों को धमकी दी है कि सबको बाहर निकलकर देख लूंगा। सत्येंद्र ने जेल अधिकारियों को गाली देते हुए उनके खिलाफ कुछ भी करने वालों को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। सत्येंद्र जैन ने कहा कि चाहे सर्विंग हो या फिर रिटायर्ड किसी को नहीं छोड़ेंगे। इस बात की शिकायत जेल अधिकारीयों ने लिखित में जेल डीजी से की है।
अपने शिकायत पत्र में जेल अधिकारीयों ने लिखा है कि जब वह सत्येंद्र जैन को जेल नियमों के उल्लंघन करने पर करण बताओ नोटिस देने गए थे तो सत्येंद्र जैन ने धमकाते हुए कहा- ‘मैं सब जानता हूं। बाहर निकलने के बाद मैं सभी को देख लूंगा। मैं जेल से CCTV फुटेज मांगूंगा और बाहर निकलकर इन अधिकारियों को देख लूंगा।’ उन्होंने जेल अधिकारियों को गालियां देते हुए अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। सत्येंद्र जैन ने अधिकारियों को धमकी दी है कि चाहे सर्विंग अधिकारी हो या रिटायर्ड वह किसी को नहीं छोड़ेंगे।
बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पिछले साल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से सत्येंद्र जैन जेल में हैं। जेल के अंदर से उनके एक के बाद एक कई वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुए थे, जिसमे वह जेल में मसाज सही कई विशेष सुविधाओं का लाभ उठाते हुए दिखे थे। उनकी सेल में कुर्सी, टेबल और दरी भी नजर आई थी, जो जेल के नियम के खिलाफ है। इन वीडियो को लेकर विपक्ष ने भी जमकर हंगामा खड़ा कर दिया था और उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार जिन अधिकारियों ने सत्येंद्र जैन की शिकायत की है उनमें जेल नंबर 7 के अधीक्षक, जेल सुपरिनटैंडैंट, असिस्टेंट सुपरिनटैंडैंट, AIG जेल और लॉ ऑफिसर शामिल हैं। वहीं इस मामले को लेकर अभी तक आम आदमी पार्टी या दिल्ली सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
टिप्पणियाँ