यूपी में सहारनपुर के बसपा लोकसभा सदस्य और मीट कारोबारी हाजी फजलुर्रहान के यहां आयकर विभाग ने छापा मारा है। सांसद के घर और कारोबारी स्थलों में आयकर विभाग की टीमें लगातार पूछताछ और दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है।
सहारनपुर में दिल्ली और देहरादून से आई आयकर विभाग की टीम हाजी फजलुर्रहान के तीनों मकानों, दफ्तर और फैक्ट्री पर डेरा डाले हुए है। इस दौरान सांसद समेत सभी परिजनों और कर्मचारियों को घर, दफ्तर और फैक्ट्री से बाहर नहीं निकलने दिया गया है। न ही बाहर से किसी को अंदर आने दिया गया है। परिवार और टीम के खाने-पीने की व्यवस्था भी विभागीय स्तर पर की गई है।
जानकारी के मुताबिक हरोड़ा क्षेत्र में हाजी फजलुर्रहान के एलएम मीट प्लांट पर जांच पड़ताल जारी है। इनकम टैक्स विभाग की टीम लगातार जांच पड़ताल में जुटी है। प्लांट में कार्य करने वाले कर्मचारियों को देर रात प्लांट से बाहर जाने दिया गया। बीती रात बाहर खड़ी आयकर विभाग की गाड़ियों को प्लांट के अंदर ले जाया गया है। आयकर टीम की सुरक्षा में आईटीबीपी को लगाया गया है। स्थानीय पुलिस और प्रशासन को इस घटना क्रम से दूर ही रखा गया है।
अंदर क्या हो रहा है क्या जांच में सामने आया है। इस बारे में कोई खबर बाहर नहीं आने दी जा रही है। खबर है कि मेरठ की अवैध मीट पा पैकिंग फैक्ट्री चलाने वाले बसप नेता और पूर्व एमएलसी हाजी याकूब कुरैशी के यहां बरामद करीब पांच करोड़ रुपए के मीट का संबंध भी यहां सहारनपुर के बसपा सांसद की मीट फैक्ट्री से है। हालांकि इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
टिप्पणियाँ