बसपा नेता और पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान पर मेरठ पुलिस ने इनाम बढ़ाकर 25 हजार से अब 50 हजार रुपये कर दिया है। इन दोनों की पुलिस को पिछले अप्रैल से तलाश है। दोनों पर अवैध मीट पैकिंग और अस्पताल चलाने के आरोप हैं। मेरठ के एसपी सिटी प्रत्यूष सिंह ने बताया कि प्रशासन ने फरार आरोपी और गैंगस्टर हाजी याकूब की 85 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने की तैयारी कर ली है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी। उन्होंने दावा किया है कि लिखा पढ़ी हो चुकी है, छह-सात दिन में कार्रवाई कर दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि पिछली 31 मार्च 2022 को हापुड रोड पर हाजी याकूब कुरैशी की फैक्ट्री पर अवैध तरीके से मीट पैकिंग किए जाने का खुलासा पुलिस ने किया था। इस मामले में याकूब, उसकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान, मैनेजर मोहित त्यागी सहित 17 लोगों को नामजद किया गया। उसके बाद पुलिस ने एक माह पहले याकूब और उनके परिवार पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से हाजी याकूब फरार है और उनके वकीलों द्वारा हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई गई थी, लेकिन कहीं से भी उन्हें राहत नहीं मिली है।
एसपी सिटी ने बताया कि याकूब कुरैशी की 26 स्थानों पर एक अरब की संपत्ति चिह्नित हुई है, जिनमें से 17 जगह पर बिल्डिंग बनी हुई है। इन 17 जगह की कीमत का आकलन पीडब्ल्यूडी इंजीनियर से कराया गया है। कीमत करीब 85 करोड़ रुपये आंकी गई। छह-सात दिन में याकूब की 85 करोड़ रुपये की संपत्ति को गैंगस्टर के तहत जब्त कर लिया जाएगा।
उधर पुलिस प्रशासन और आरटीओ कार्यालय ने याकूब कुरैशी की ओडी, बीएमडब्ल्यू सहित 33 गाड़ियों की भी पहचान कर ली है। आरटीओ से उनका रिकॉर्ड खंगाला गया है। सीओ किठौर रूपाली राय को गाड़ी ढूंढने में लगाया है। बताया गया कि याकूब के रिश्तेदार और परिचितों के पास ये वाहन चल रहे हैं। पुलिस का कहना यदि किसी के पास याकूब का वाहन बरामद हुआ तो पुलिस उन पर भी कड़ी कार्रवाई करेगी।
टिप्पणियाँ