उत्तराखंड में बीजेपी ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा रेलवे भूमि विवाद के लिए कांग्रेस को पूरी तरह से जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जवाबदेही से बचने के लिए आरोप-प्रत्यारोप तथा मुद्दे का राजनीतिकरण करना चाहती है।
उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि इसमें राज्य सरकार का पक्ष नहीं है और न ही भाजपा की कोई भूमिका है। उन्होंने कहा कि इसमें कांग्रेस इसलिए दोषी है क्योंकि, उसने समय रहते कोई प्रयास नहीं किया और मामला कोर्ट में जाने दिया। उन्होंने कहा कि सरकार इस पूरे मामले को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखती है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है इसलिए सभी पक्षों को उच्चतम न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि यह विवाद लंबे समय से चल रहा है, लेकिन कांग्रेस समेत पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी विवाद के हल का प्रयास नहीं किया। आज इस प्रकरण में राजनीतिक बयानबाजी करने वाले कांग्रेस के तमाम नेता किसी न किसी रूप में तत्कालीन सरकारों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। ऐसे में उनके अनुसार यदि कुछ गलत हो रहा था तो उन लोगों ने कोई बीच का रास्ता नहीं निकाला, जो उसकी मंशा पर सवाल है।
प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और 5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में भी इस प्रकरण से संबंधित याचिका पर सुनवाई होनी है। लिहाजा सभी पक्षों को राजनीति करने के बजाय न्यायालय के फैसले का इंतजार करना चाहिए।
टिप्पणियाँ