एक सप्ताह पूर्व उत्तराखंड के हरिद्वार-रुड़की के नारसन में हुए भीषण सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत को बुधवार को दून के मैक्स अस्पताल से मुंबई लीलावती अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया है। उनके स्वास्थ्य में सुधार बताया जा रहा है, लेकिन घुटने में लगी चोट के बेहतर इलाज के लिए उन्हें देहरादून मैक्स से मुंबई शिफ्ट किया गया है।
बीसीसीआई की पहल पर बुधवार को उन्हें दोपहर 2 बजे मैक्स अस्पताल से एंबुलेंस में जौली ग्रांट एयरपोर्ट ले जाया गया, जहां से एयर एंबुलेंस से उन्हें मुंबई ले जाया गया। उनके साथ एक डॉक्टरों की टीम और उनकी मां और बहन भी मुंबई गई है।
उल्लेखनीय है कि बीते 6 दिनों से उनका दून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें कमर, सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई थीं। डॉक्टरों के मुताबिक वह अपने पूरे होशो हवास में हैं और उनकी चोटों में सुधार हुआ है, लेकिन उनके घुटने की सूजन कम नहीं होने के कारण उनका एमआरआई नहीं किया गया है। उनका लिगामेंट भी क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसका इलाज अब मुंबई के लीलावती अस्पताल में किया जाएगा।
बीसीसीआई के फैसले के बाद प्रात:काल डीडीसीए की टीम दून पहुंची थी। इसके बाद उन्हें मुंबई ले जाने की तैयारियां शुरू की गईं। इससे पूर्व भी डीडीसीए की टीम उनका हाल जानने के लिए मैक्स अस्पताल आई थी और कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर एयर लिफ्ट किया जाएगा।
टिप्पणियाँ