वृदांवन बांके बिहारी मंदिर के चारों तरफ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

हाई कोर्ट ने पिछले दिनों भीड़ से हुई मौतों के बाद जिला प्रशासन को मंदिर के आसपास स्थल विकास का प्लान बनाकर लाने को कहा था।

Published by
विशेष संवाददाता

मथुरा के डीएम पुल्कित खरे इन दिनों श्री बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर करीब पांच एकड़ भूमि अधिग्रहण की कवायद में जुटे हैं। एक जनहित याचिका पर इलाहबाद हाई कोर्ट ने पिछले दिनों भीड़ से हुई मौतों पर जिला प्रशासन को मंदिर के आसपास स्थल विकास के प्लान बना कर लाने को कहा था, जिसपर डीएम ने एक समिति बनाई और उसकी संस्तुति के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई है।

डीएम पुल्कित खरे ने बताया कि 17 जनवरी को इलाहबाद हाई कोर्ट में श्री बांके बिहारी मंदिर स्थल विकास योजना को लेकर तारीख है। उससे पहले हमने योजना पर राय मशविरा पूरा कर लिया है, पहले चरण में हम पांच एकड़ का अधिग्रहण करेंगे, जिनकी भी भूमि, मकान, दुकान इस जद में आएंगे उनको मुआवजा/विस्थापन की कारवाई में सम्मिलित किया जाएगा।

इसका आर्थिक मूल्यांकन भी करवाया जा रहा है। हम मंदिर के चारों ओर एक कॉरिडोर बनाने जा रहे हैं, जिन लोगों की संपत्ति ली जाएगी उनकी रजिस्ट्री मंदिर प्रबंधन के नाम होगी वो ही इसका मूल्य चुकाएंगे। प्रशासन की भूमिका अधिग्रहण की कार्रवाई और स्थल विकास की है। पांच एकड़ के बाद सड़कों के विस्तार और पार्किंग के लिए जगह सुनिश्चित करनी है, जिसपर काम शुरू हो चुका है।

डीएम खरे के मुताबिक हमने अगले 25 सालों में बढ़ने वाली श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या को देखते हुए योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के दिशा निर्देश पर विकास प्राधिकरण ने आठ सदस्यीय समिति से सुझाव लेकर योजना को अंतिम रूप दिया है। यही योजना माननीय उच्च न्यायालय के सम्मुख रखी जाएगी।

Share
Leave a Comment