झारखंड के बोकारो में सर्च अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें तीन हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है। बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड के पेंक-नारायणपुर थाना में उक्त तीनों नक्सलियों के खिलाफ पहले से मामला दर्ज है। गिरफ्तार नक्सली बाबूराम मरांडी और डालो राम मरांडी दोनों सगे भाई हैं, जो नाग्लो थाना-निमियाघाट, जिला- गिरिडीह के रहने वाला हैं। उस पर 12 दिसम्बर 2014 में कांड संख्या 161/2014 धारा-147/148/149/353/307 भा०द०वि० एवं 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा 17 सीएलए एक्ट के प्राथमिकी दर्ज है।
वहीं, फूटानी उर्फ कुलेश्वर कुमार शर्मा उर्फ कोलेश्वर ठाकुर पिता- धूपाली ठाकुर जो कि अलगडीहा, थाना-बगोदर, जिला- गिरिडीह का रहने वाला है। इन उग्रवादियों द्वारा नाजायज मजमा बनाकर झारखंड विधानसभा 2014 चुनाव के मतदान दल को जान मारने की नियत से पलामू जाने वाली सड़क में केन बम लगाने का आरोप है। कांड संख्या 08/2010 दर्ज है। 8 फरवरी 2010 में धारा- 307/120(B)/34 भादवि,4/5/6 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सीएलए एक्ट तथा 10/13 यूएपी एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था। जिसे जांच के बाद जेल भेज दिया गया।
इस पर नवाडीह के पलामू-सारुबेरा रोड में जान मारने की नियत से पुलिया में बम लगाने के आरोप था। इस मामले में थाना प्रभारी सुमन कुमार ने कहा कि गुप्त सूत्रों से मिली खबर के बाद सर्च के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
टिप्पणियाँ