अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले करीब चार सौ छात्रों की शिकायत है कि स्थानीय छात्र और प्रॉक्टर मिलकर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। इस बारे में इनके संगठन द्वारा गृह मंत्री को पत्र लिखा गया है।
जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट एसोसिएशन के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुयानी ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ महीनों में चार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे छात्रों का उत्पीड़न हुआ है।
नासिर खुयानी ने बताया कि स्थानीय छात्र मिलकर कश्मीरी छात्रों को डराते धमकाते हैं। पिछले दिनों बैडमिंटन कोर्ट में जिब्रान नाम के छात्र की जबरन पिटाई भी की गई, जिसकी शिकायत वीसी से भी की गई, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो मोहम्मद वासिम अली प्रबंधन के दबाव में स्थानीय छात्रों का पक्ष लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि करीब चार सौ कश्मीरी छात्र यहां पढ़ते हैं और उनमें से कितनों को हॉस्टल में रहने की सुविधा दी गई है? इस बात का जवाब वीसी, प्रॉक्टर ने आज तक नहीं दी।
उन्होंने कहा कि ये देश सभी का है तो हमारे साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है? हमने गृह मंत्री अमित शाह को इस बारे में पत्र लिखकर उनसे न्याय की मांग की है। उधर प्रॉक्टर प्रो वासिम अली का कहना है कि कश्मीरी छात्रों के विषय में उठाए गए सवाल बे बुनियाद है। विश्वविद्यालय प्रबंधन उनकी हर शिकायत का समाधान करता रहा है।
टिप्पणियाँ