प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज सुबह तड़के निधन हो गया। इसकी खबर मिलते ही सुबह से ही शोक संवेदनाओं का तांता लग गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर तमाम नेता और अभिनेताओं ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पीएम मोदी के मां के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। माँ एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है। हीरा बा ने जिन संघर्षों का सामना करते हुए परिवार का पालन पोषण किया वो सभी के लिए एक आदर्श हैं। उनका त्यागपूर्ण तपस्वी जीवन सदा हमारी स्मृति में रहेगा। पूरा देश दुःख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जी व उनके परिवार के साथ खड़ा है। करोड़ों लोगों की प्रार्थना आपके साथ हैं। ॐ शांति’
राजनाथ सिंह ने जताया दुख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्रीजी और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ॐ शांति!’
नितिन गडकरी ने व्यक्त की संवेदना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी हीराबेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। हीरा बा जी ने अत्यंत कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए जो संस्कार अपने परिवार को दिये उसीसे नरेंद्र भाई जैसा नेतृत्व देश को मिला है। अंत्यत सरल और ममता मय उनकी छवि हमेशा स्मरण में रहेगी। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और नरेंद्रभाई और मोदी परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल दे। ॐ शांति।’
मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय : योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताया, उन्होंने लिखा, ‘एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है।आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।ॐ शांति!’
शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुख
पीएम मोदी के मां के निधन पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। उन्होंने लिखा, ‘भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली माँ के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य माँ सदैव प्रेरणा बनी रहेगी।’
सीएम धामी ने जताया दुख
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिखा, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माताश्री हीरा बा के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। बाबा केदार से प्रधानमंत्री जी व समस्त परिवारजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति व दिव्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की कामना करता हूं। ॐ शान्ति:
ममता बनर्जी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “प्रधानमंत्री जी आपकी मां की निधन का दुखद समाचार मिला है। मेरे पास दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और आपको यह दुख सहने की शक्ति दें। मेरी प्रार्थना है कि आप अपनी मां को अपने काम के जरिए याद रखें।”
सोनिया गांधी ने जताया शोक
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हीराबेन के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, ‘पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। अपनी प्यारी मां को खोने पर श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पूरे परिवार के साथ है।’
राहुल गांधी ने जताया दुख
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।’
मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रकट किया शोक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, ‘पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। अपनी प्यारी मां को खोने पर नरेंद्र मोदी जी के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पूरे परिवार के साथ हैं।’
मायावती ने जताया दुख
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर दुख जताते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की माता श्रीमती हीराबेन के निधन हो जाने की खबर अति-दुःखद. उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’
अखिलेश यादव ने व्यक्त किया शोक
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी आदरणीय श्रीमती हीराबेन मोदी जी का निधन, अत्यंत दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं. भावभीनी श्रद्धांजलि।’
अभिनेता अनुपम खेर ने जताया दुख
पीएम मोदी के मां के निधन पर मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी! आपकी माताश्री हीराबा जी के निधन के बारे में सुनकर दुखी और भावुक हूं। उनके लिए आपका प्यार और सम्मान दुनिया में स्पष्ट है। उनकी जगह कोई नहीं भर पाएगा.” आपके जीवन में! लेकिन आप भारत माता के लाल हैं! देश की हर मां का आशीर्वाद आपके साथ है. मेरी माँ का भी!
कपिल शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लिखा, ‘आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, एक मां के लिए दुनिया छोड़ना बहुत दर्दनाक है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा। हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें भगवान के चरणों में स्थान मिलें। ओम शांति।’
कंगना रनौत ने जताया दुख
हीरा बा के निधन पर कंगना रनौत ने लिखा, ‘भगवान इस कठिन समय में नरेंद्र मोदी जी को धैर्य और शांति प्रदान करें। शांति।’
मां को खोने से बड़ा कोई दुख नहीं है – अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘मां को खोने से बड़ा कोई दुख नहीं है. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे नरेंद्र मोदी जी. शांति।
अजय देवगन ने व्यक्त की संवेदना
अजय देवगन ने भी ट्वीट किया, ‘श्रीमती के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदना। हीराबेन मोदी, एक सरल, सिद्धांतवादी महिला, उन्होंने हमारे पीएम श्री नरेंद्र मोदीजी में एक अच्छा बेटा पैदा किया। शांति. हमारे पीएम और उनके परिवार के प्रति मेरी व्यक्तिगत संवेदनाएं।’
विवेक अग्निहोत्री ने व्यक्त की संवेदना
विवेक अग्निहोत्री ने हीराबेन के निधन पर ट्वीट किया- ‘अपनी प्यारी मां के निधन पर मेरी संवेदना आपके साथ है पीएम मोदी। भारत मां के सपूत की मां का कर्मयोगी जीवन हम सबको को प्रेरणा देता रहेगा। शतक शतक नमन ओम शांति’
इसके अलावा भी बड़ी संख्या में नेता, अभिनेता, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता समेत अन्य लोगों ने पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है और मां हीरा बा को श्रद्धांजलि दी है।
टिप्पणियाँ