भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रुड़की में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे ऋषभ पंत की कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई, जिस कारण कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ऋषभ पंत गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों व पुलिसकर्मियों ने ऋषभ पंत को कार से बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया।
ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह दिल्ली से रुड़की के डेरा स्थित अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार नारसन पहुंची तो अचानक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में पंत की कार में आग लग गई और काफी हद तक कार जल गई। गंभीर रूप से घायल पंत को गाड़ी से किसी तरह निकाला गया। पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें दूसरी जगह रेफर किया गया है।
सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का रखा जाएगा ध्यान : धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को इलाज के लिए देहरादून ले जाया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया कि सीएम धामी ने अधिकारियों को घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
जांच कर रही डॉक्टरों की टीम
देहरादून के मैक्स अस्पताल में डॉ आशीष याग्निक ने बताया कि ऋषभ पंत अस्पताल आए हैं और डॉक्टरों की टीम जांच कर रही है। अभी चिंता की बात नहीं लग रही और वे स्थिर हैं। डॉक्टरों की टीम की जांच पूरी होने के बाद एक विस्तृत चिकित्सा बुलेटिन जारी किया जाएगा। अभी ऑर्थोपेडिक और प्लास्टिक सर्जन को बुलाया है।
टिप्पणियाँ