केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने गुरुवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया। सीबीएसई ने छात्रों को पर्याप्त तैयारी के लिए दो विषयों में पर्याप्त अंतराल दिया है। परीक्षा की तारीखें तय करते समय प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं जैसे जेईई का भी ध्यान रखा गया है। परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे प्रारंभ होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी।
इनमें प्रमुख विषयों की परीक्षाएं, जैसे 27 फरवरी को अंग्रेजी, 4 मार्च को विज्ञान, 15 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को गणित की परीक्षा होगी। इसके अलावा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेंगी। प्रमुख विषयों की परीक्षाओं में 24 फरवरी को इंग्लिश, 2 मार्च को ज्योग्राफी, 6 मार्च को फिजिक्स, 11 मार्च को गणित, 16 मार्च को बायोलॉजी, 17 मार्च को इकोनॉमिक्स, 29 मार्च को इतिहास और 31 मार्च को अकाउंट्स की परीक्षा होगी हैं। परीक्षाओं का पूरा शेडूल सीबीएसई की वेबसाइट पर www.cbse.gov.in पर देखा जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं देने के लिए 34 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
12वीं का पहला पेपर एंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) का होगा जबकि अंतिम परीक्षा मनोविज्ञान की होगी। 12वीं की परीक्षा फरवरी में 15, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 27, 28 को, मार्च में 1, 2, 3, 4, 6, 9, 10, 11, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23, 25, 28, 29, 31 और अप्रैल में 1, 3, 4 , 5 को होगी।
12वीं कक्षा के लिए 15 फरवरी को उद्यमिता, 16 फरवरी को जैव प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी, आशुलिपि (अंग्रेजी और हिंदी), खाद्य पोषण और आहार विज्ञान, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, 17 फरवरी को कथक, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, ओडिसी, मनिपुरी, कथकली, बैंकिंग, बागवानी, 20 फरवरी को हिंदी ऐच्छिक और कोर, 21 फरवरी को खाद्य उत्पादन, कार्यालय प्रक्रिया और अभ्यास, डिजाइन, डेटा विज्ञान, 22 फरवरी को बचपन की देखभाल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 23 फरवरी को हिंदुस्तानी म्यूजिक वोक, हिंदुस्तानी म्यूजिक मेल इन्स, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, कॉस्ट अकाउंटिंग, 24 फरवरी को अंग्रेजी वैकल्पिक और कोर, 25 फरवरी को सौंदर्य और कल्याण, रूसी, विपणन, 27 फरवरी को खुदरा, कृषि, मल्टीमीडिया, 28 फरवरी को रसायन विज्ञान, 1 मार्च को बंगाली, वित्तीय बाजार प्रबंधन, टाइपोग्राफी, चिकित्सा निदान, कपड़ा डिजाइन, 2 मार्च को भूगोल, 3 मार्च को योग, 4 मार्च को हिंदुस्तानी संगीत स्वर, 6 मार्च को भौतिक विज्ञान, 9 मार्च को विधिक अध्ययन, 10 मार्च को पंजाबी, तमिल, तेलुगु, सिंधी, मराठी, गुजराती, मराठी, मणिपुरी, मलयालम, उड़िया, असमिया, कन्नड़, अरबी, तिब्बती, फ्रेंच, जर्मन, फारसी, नेपाली, लिम्बो, लेपचा, तेलुगु तेलंगाना, बोडो, तंगखुल, जापानी, भूटिया , स्पेनिश, कश्मीरी, मिज़ो, संस्कृत कोर, 11 मार्च को गणित, एपलाइिड गणित, 13 मार्च को फिजिकल एजुकेशन, 14 मार्च को फैशन स्टडीज, 16 मार्च को जीवविज्ञान और 17 मार्च 17 को अर्थशास्त्र, 18 मार्च को पेंटिंग, ग्राफिक्स, मूर्तिकला, अनुप्रयुक्त कला (वाणिज्यिक कला), 20 मार्च को राजनीति विज्ञान, 21 मार्च को एनसीएस, सूचना प्रौद्योगिकी, 22 मार्च को पर्यटन, एयर कंडीशनिंग और प्रशीतन, 23 मार्च को सूचना प्रथाओं, कंप्यूटर विज्ञान, 25 मार्च को बिजनेस स्टडीज, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, 28 मार्च को वेब एप्लीकेशन, 29 मार्च को इतिहास, 31 मार्च को एकाउंटेंसी, 1 अप्रैल को गृह विज्ञान, 3 अप्रैल को समाज शास्त्र, 4 अप्रैल को उर्दू इलेक्टिव, संस्कृत इलेक्टिव, कर्नाटक संगीत गायन, कर्नाटक संगीत मेल इन्स, कर्नाटक संगीत प्रति इंस मृदंगम, भारत की ज्ञान परंपरा और प्रथाएं, उर्दू कोर, फ्रंट ऑफिस संचालन, बीमा, भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी, विद्युत प्रौद्योगिकी, कराधान, मास मीडिया अध्ययन, 5 अप्रैल को मनोविज्ञान की परीक्षा होगी।
सीबीएसई कक्षा 10वीं की पहली परीक्षा पेंटिंग, गुरुंग, तमांग, शेरपा, थाई, राय की होगी जबकि गणित स्टेंडर्ड और गणित बेसिक का अंतिम पेपर होगा। ज्यादातर परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कराई जाएंगी। 10वीं की परीक्षा 15, 16, 17, 20, 24, 27 फरवरी और 1, 2, 4, 6, 9, 11, 13, 15, 17 और 21 मार्च को होगी।
10वीं कक्षा के लिए 16 फरवरी को रिटेल, सिक्योरिटी, ऑटोमोटिव, इंट्रोडक्शन टू फिन फार्केटस, इंट्रोडक्शन टू टूरिजम, ब्यूटी एंड वैलनेस, एग्रीकल्चर, फूड प्रोडक्शन, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशनस, बैंकिंग एंड इन्श्योरेंस, मार्केटिंग एंड सेल्स, हेल्थ केयर, एपरेल, मल्टी-मीडिया, फिजिक्स एक्टीविटी ट्रेनर, डाटा साइंस, 17 फरवरी को हिंदुस्तानी म्यूजिक, अकाउंटेंसी, 20 फरवरी को अरेबिक, तिब्बतिन, फ्रेंच, जर्मन, रसियन, परसियन आदि विदेशी लैंग्वेज, 24 फरवीर को ऊर्दू, बंगाली, तमिल आदि भारतीय भाषा, 27 फरवरी को इंग्लिश। एक मार्च को पंजाबी, सिंधी, मलयालम, उड़िया, असमिया, कन्नड़, 2 मार्च को एनसीसी, तेलगू, बोडो, भूटिया, स्पेनिश, मिजो, वहीं 4 मार्च को साइंस, 6 मार्च को होम साइंस, 9 मार्च को बिजनेस एलिमेंट्स, 11 मार्च को संस्कृत, 13 मार्च को कम्प्यूटर, आईटी, एआई, 15 मार्च को सोशल साइंस, 17 मार्च को हिंदी और 21 मार्च को मैथ्स का पेपर होगा।
सीबीएसई ने अपने नोटिस में कहा है कि उसने परीक्षा की तारीखों का चयन करते समय जेईई मेन जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखा है। डेटशीट को लगभग 40,000 सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन से बचाकर तैयार किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी दो सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन एक ही तारीख पर न आए।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया था, यह 2 जनवरी से शुरू होगी और 14 फरवरी को समाप्त होगी। स्कूलों को एक ही विंडो में छात्रों के अंक अपलोड करने होंगे।
टिप्पणियाँ