केन्द्र सरकार ने चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच को अनिवार्य कर दिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दुनिया विशेषकर इन देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इन देशों से आने वाले यात्रियों को 1 जनवरी से एयर सुविधा पोर्टल पर 72 घंटे पुरानी कोविड नेगेटिव आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। यह आवश्यकता भारत आने पर आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों के रेंडम दो प्रतिशत परीक्षण के अतिरिक्त है।
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 268 नए मामले आए हैं, जबकि इससे ठीक होने वालों की संख्या 182 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस बाबत आंकड़ों को जारी करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 3,552 हैं।इसके साथ देश में अबतक 4,41,43,665 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं।
मौजूदा रिकवरी रेट 98.8 है और दैनिक संक्रमण की दर 0.11 प्रतिशत है। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 99,231 खुराक दी गई हैं। इसके साथ देश में अबतक कुल 220.08 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं।
टिप्पणियाँ