बिहार के गया में इन दिनों बौद्ध धर्म के अनुयायियों का कालचक्र पूजा चल रहा है। इसी को लेकर बौध धर्म के सबसे बड़े गुरु दलाई लामा बोधगया पहुंचे हुए हैं। उनके बोधगया पहुंचने के साथ ही चीन की एक महिला ने भी कदम रखा। जिसे पुलिस ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मगध रेंज के IG एमआर नायक ने इसकी पुष्टि की है।
इस संदिग्ध चीनी महिला का नाम सांग जियालोन है। वीजा नंबर 901 बीएए 2 जे है। पीपी नंबर ईएच 2722976 है। महिला ने भिक्षु का रूप धारण कर रखा था। उसके सिर पर बेहद छोटे-छोटे बाल है और इसकी कद काठी दुबली-पतली है। फ़िलहाल पुलिस इस महिला से पूछताछ कर रही है।
दलाई लामा के प्रवचन स्थल से किया गिरफ्तार
बता दें कि इस महिला के बारे में जैसे ही एजेंसी से इनपुट मिला वैसे ही पुलिस इस महिला का स्कैच जारी कर इसकी तलाश में जुट गई. पुलिस ने इस संदिग्ध महिला को कालचक्र ग्राउंड के बाहर से हिरासत में ले लिया। बता दें कि इसी जगह पर दलाई लामा हर रोज प्रवचन देने आते हैं। चीनी महिला की उम्र लगभग 50 साल है। पुलिस का कहना है कि 50 वर्षीय यह महिला 2019 में भारत आई थी लेकिन फिर चीन लौट गई थी। इसके बाद वह दोबारा भारत आई है।
बढाई गई दलाई लामा की सुरक्षा
एजेंसी से इनपुट मिलने के बाद दलाई लामा की सुरक्षा के मद्देनजर उनके रुकने वाली जगह और महाबोधि मंदिर की सिक्योरटी बेहद सख्त कर दी गई है। दलाई लामा के कार्यक्रम में जो लोग शामिल हो रहे है, उनको एक कड़ी जांच प्रक्रिया से जाना पड़ेगा। दलाई लामा के कार्यक्रम में सिर्फ उन लोगों को जाने की इजाजत है, जिनके पास पहले से मंजूरी है।
टिप्पणियाँ