प्रयागराज जनपद के सैम हिंगम्बॉटम यूनिवर्सिटी के विवादित कुलपति का नाम फतेहपुर जनपद के कन्वर्जन के मामले में सामने आया है. फतेहपुर पुलिस को विवेचना के दौरान साक्ष्य मिले हैं. पुलिस ने कुलपति राजेन्द्र बिहारी लाल से पूछताछ करने के लिए नोटिस भेजा है. पुलिस की नोटिस में प्रो. लाल को कहा गया है कि नियत तिथि पर उपस्थित होकर विवेचना में सहयोग करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई प्रारम्भ की जाएगी.
इस मामले में प्रयागराज के सैम हिंगम्बॉटम यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत 3 लोगों को पुलिस ने नोटिस जारी किया है. कन्वर्जन के मामले में संलिप्तता को लेकर पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया है. नोटिस में साफ़ किया गया है कि अगर ये लोग अपना पक्ष रखने के लिए पुलिस के सामने फतेहपुर में पेश नहीं होते हैं तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि यह पूरा मामला प्रदेश के फतेहपुर का है जहां शहर के हरिहरगंज स्थित इमैजिकल चर्च में 14 अप्रैल 2022 को सामूहिक कन्वर्जन कराए जाने के मामले में फतेहपुर पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. आरोप है कि नौकरी, बेहतर शिक्षा, रोजगार और घर देने का प्रलोभन देकर करीब 35 लोगों का कन्वर्जन कराया गया था . पुलिस की विवेचना में कन्वर्जन के इस मामले में प्रयागराज के नैनी में स्थित सैम हिंगम्बॉटम यूनिवर्सिटी के कुलपति आरबी लाल,चांसलर डॉ. जेट्टी ए ओलीवर,प्रशासनिक अधिकारी विनोद की भूमिका कन्वर्जन के मामले में सामने आई है।
टिप्पणियाँ