पंजाब पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए किसी बड़ी आतंकी घटना को टाल दिया है और पुलिस ने लोडेड राकेट प्रोपल्ड ग्रेनेड सहित तीन लोगों को काबू किया है। काबिलेजिक्र है कि पंजाब में पहले मई और इसी महीने 9 दिसंबर को आरपीजी हमले हो चुके हैं।
आरोपियों की पहचान तरनतारन के गांव चंबाल के रहने वाले कुलबीर सिंह, हीरा सिंह और दविंदर सिंह के रूप में हुई है।
इस आतंकी गिरोह को फिलीपिंस स्थित यादविंदर सिंह संभाल रहा था। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी साझा की। डीजीपी अनुसार पुलिस ने बिलियांवाला पुल पर नाकाबंदी की जहां 9 दिसंबर को सरहाली में हुए आरपीजी हमले के सिलसिले में दो बाइक सवार कुलबीर सिंह और हीरा सिंह को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने एक अन्य आरोपी दविंदर सिंह के साथ मिल कर एक और आरपीजी छुपाया है। इसे पुलिस ने तरनतारन के गांव कीडियां में ब्यास नदी के किनारे बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी दविंदर सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है।
टिप्पणियाँ