उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में कन्वर्जन का मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार ने खुद को मुस्लिम आबादी से घिरा हुआ बताया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि मुसलमानों ने उनके घर की महिला पर कन्वर्जन का दबाव बनाया. जब महिला ने कन्वर्जन से इंकार कर दिया तब उनके साथ मारपीट की गई. अभियुक्त कन्वर्जन के लिए पहले भी दबाव बना चुके हैं. इंकार करने पर अक्सर मारपीट की घटना की जाती है.
बलरामपुर जनपद के रेहरा बाजार थाना अंतर्गत जाफराबाद गावं में कन्वर्जन की यह घटना प्रकाश में आई है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके घर के तीनों तरफ मुस्लिम आबादी है. जाफराबाद गांव में मोहर्रमा , शहजादी , साहिबा, इरफान, सोनू, अफरीदी एवं अन्य अभियुक्तों ने उसके साथ मारपीट की. अभियुक्तों का दबाव था कि दीपा कन्वर्जन स्वीकार कर ले . मगर पीड़िता ने कन्वर्जन से मना कर दिया था.
उक्त संदर्भ में थाना रेहरा बाजार की प्राप्त आख्यानुसार वादिनी की तहरीरी सूचना पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना निरीक्षक श्री अजय कुमार पांडे द्वारा की जा रही है, विवेचक को तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किए गए हैं।
— BALRAMPUR POLICE (@balrampurpolice) December 26, 2022
पीड़िता का कहना है कि जाफराबाद गांव, मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. मुसलमान लगातार कन्वर्जन का दबाव बना रहे हैं. इंकार करने पर उसके साथ कई बार मारपीट की घटना कर चुके हैं. अभियुक्तों का कहना है कि कन्वर्जन करने को अगर तैयार नहीं हैं तो अपना घर छोड़कर कहीं और चली जाएं . पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की थी उस समय शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई थी. पीड़िता ने अपनी शिकायत के साथ वीडियो भी प्रमाण में पुलिस को दिया है. अब पुलिस का कहना कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.
टिप्पणियाँ