एसटीएफ ने गोरखपुर जनपद में अंतरराज्यीय गो-तस्कर गिरोह के सदस्य तौसीफ आलम को गिरफ्तार किया है। तौसीफ आलम के खिलाफ गोरखपुर जनपद में गो-तस्करी एवं पशु क्रूरता के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। तौसीफ आलम काफी समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एसटीएफ को सूचना मिली कि जनपद गोरखपुर के रामगढ़ ताल के पास गो-तस्करी करने वाले गिरोह का सदस्य तौसीफ ,नेपाल भागने की फिराक में है। इस सूचना पर तत्परता से काम करते हुए एसटीएफ ने थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के साथ मिलकर अभियुक्त तौसीफ को रेलवे क्रॉसिंग के करीब से गिरफ्तार कर लिया।
तौसीफ आलम ने पुलिस को बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई वर्षों से गो-तस्करी के अपराध में संलिप्त है। वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चिलुआताल, गुलरिहा, शाहपुर. कैंट, खोराबार, रामगढ़ ताल, तिवारीपुर, पिपराइच एवं कुशीनगर जनपद में घुमंतु पशुओं विशेषकर गोवंश की तस्करी कर रहा था। पुलिस जब सक्रिय होती थी तब अपनी जान बचाने के लिए कुछ दिन के लिए कहीं अन्यत्र चला जाता था। कुछ एक बार पुलिस टीम पर हमला करने की भी कोशिश की है। अभियुक्त तौसीफ आलम के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम एवं गैंगस्टर एक्ट समेत एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे गोरखपुर जनपद में दर्ज हैं। अभियुक्त के कब्जे से तमंचा एवं रेलवे टिकट आदि बरामद किया गया।
टिप्पणियाँ