पाकिस्तान में बैठे तस्कर भारतीय युवाओं का उपयोग मालवाहक के रूप में कर उनका अपराधीकरण कर रहे हैं। सीमा सुरक्षा बल व पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने आज इसी तरह का मालवाहक काबू किया है और अन्य का पटाक्षेप करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार मालवाहक की पहचान गुरविंदर चंद उर्फ केवरा निवासी गांव सरजोचक और दो साथियों की पहचान अजय मसीह निवासी गांव लोपा पकीवा और मलकीत सिंह निवासी गांव नाहर थाना कलानौर के रूप में हुई है।
एसएसपी दीपक हिलौरी ने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि तीनों मालवाहकों के पाकिस्तानी तस्करों के साथ संबंध हैं और ये ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवा कर आगे सप्लाई किया करते रहे हैं। उन्हें 2 लाख रुपए प्रति पैकेट के हिसाब से मिलते थे। तीनों ने 8 किलोग्राम हेरोइन पाकिस्तान के बिट्टू स्मगलर से गांव लालपुर के ट्यूबवेल के पास ड्रोन से फेंकवा कर किसी अज्ञात व्यक्ति को सप्लाई की थी। उन्हें इसके बदले 16 लाख रुपए मिलने थे। जिसमें से अभी 6 लाख रुपए उन्हें मिले थे।
सुरक्षा बलों ने आज गुरविंदर चंद उर्फ केवरा को मोटरसाइकिल पर जाते हुए गिरफ्तार किया। उससे 3 लाख रुपए, एक मोबाइल फोन, 2 रासायनिक स्टिक को बरामद किया गया। उसकी निशानदेही पर अजय मसीह के घर से एक लाख रुपए और मलकीत सिंह के घर से 1.54 लाख रुपए की करेंसी सहित कुल 5.54 लाख रुपए ड्रग मनी के रूप में बरामद हुई है।
टिप्पणियाँ